Sonam Raghuwanshi News: सुहागरात के बाद साजिश की रात! 20 लाख की सुपारी…. कहां से आए पैसे?

Aanchal Singh
Sonam Raghuwanshi News
Sonam Raghuwanshi News

Sonam Raghuvanshi News: मध्य प्रदेश की सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी। सोनम और राजा की शादी 11 मई को हुई थी, लेकिन इससे पहले ही सोनम ने हत्या की योजना बना ली थी। शादी के महज छह दिन बाद 16 मई को शिलांग हनीमून के बहाने वह राजा को मेघालय ले गई और वहीं उसकी हत्या की साजिश को अंजाम दिया।

Read More: Sonam Raghuwanshi News:राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया खुलासा.. सोनम-राजा से आगे थे तीनों आरोपी, वायरल हुआ ट्रैकिंग का एक और वीडियो

संपन्न परिवार से ताल्लुक, पैसे की नहीं थी कोई कमी

आपको बता दे कि, सोनम इंदौर के एक संपन्न कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती है। उसके पिता देवी सिंह रघुवंशी एक प्रसिद्ध प्लाईवुड कंपनी के मालिक हैं, जिसका कारोबार गुजरात तक फैला हुआ है। सोनम खुद भी इस कंपनी में एचआर विभाग में काम करती थी और कंपनी के कई अहम फैसलों में शामिल रहती थी।

20 लाख की सुपारी: कहां से आए पैसे?

शुरुआती जांच में पता चला है कि सोनम ने राजा की हत्या के लिए हत्यारों को 20 लाख रुपए देने का वादा किया था। शादी के दौरान मिले गहनों और बैंक खातों में मौजूद रकम से उसने हत्या की यह साजिश रची। सोनम की मां उमा रघुवंशी ने स्वीकार किया है कि सोनम के अकाउंट में 20 लाख रुपए थे, जो उसके पिता ने डाले थे।

मौसेरे भाई के अकाउंट से होता था ट्रांजैक्शन

जांच में यह भी सामने आया कि सोनम अपने मौसेरे भाई जितेंद्र रघुवंशी के अकाउंट का इस्तेमाल करती थी। उसके पास चार बैंक अकाउंट थे जिनसे हाल के महीनों में लाखों का ट्रांजैक्शन हुआ है। ये सभी ट्रांजैक्शन शक के दायरे में हैं और इनमें राज कुशवाह की मदद शामिल बताई जा रही है।

हवाला रैकेट से जुड़ने का शक

जांच एजेंसियों को शक है कि सोनम और राज हवाला रैकेट से भी जुड़े हो सकते हैं। दोनों ने एक-दूसरे के नाम पर बैंक खातों का इस्तेमाल कर मोटी रकम ट्रांसफर की है। सूत्रों के अनुसार, इस पूरे खेल के पीछे हवाला के जरिए पैसे कमाने की साजिश भी हो सकती है।

हत्या का तरीका: फोटोशूट के बहाने हत्या की योजना

23 मई को सोनम ने राजा को एक फोटोशूट के बहाने कोरसा की पहाड़ियों पर ले गई। वहां, तीन सुपारी किलर्स पहले से मौजूद थे। सोनम जानबूझकर पीछे चलने लगी और किलर्स को राजा के साथ भेज दिया। जब कातिलों ने मना किया तो सोनम ने राजा के पर्स से 15 हजार निकालकर उन्हें दिए और कहा, “मारना तो पड़ेगा”।

मीडिया और सोशल मीडिया पर हावी हुआ मामला

ईरान-इजराइल युद्ध और अहमदाबाद प्लेन हादसे जैसी बड़ी घटनाओं के बीच भी यह मामला हर किसी की जुबान पर है। प्रेम, विश्वासघात, पैसे और कत्ल के इस संगीन खेल ने पूरे देश का ध्यान खींच लिया है। सोनम रघुवंशी की कहानी सिर्फ एक हत्या की नहीं, बल्कि उस सामाजिक और मानसिक गिरावट की भी है जहां पैसा, प्रेम और लालच इंसानियत पर भारी पड़ जाते हैं। जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Read More: Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी हत्या मामले में हथियार की तस्वीर आई सामने, हर रोज बढ़ता सस्पेंस

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version