Sonam Raghuwanshi News:2 रात की हवालात ने तोड़ा सोनम-राज का प्यार, जानें कैसे बने एक-दूसरे के दुश्मन!

Mona Jha
Sonam Raghuwanshi News
Sonam Raghuwanshi News

Sonam Raghuwanshi News:इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या ने एक बड़े ड्रामे को जन्म दिया है। जिस प्यार के लिए सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी, वही अब उनके रिश्ते में दरार बनता जा रहा है। हनीमून के दौरान इस हत्या की साजिश के मामले में पत्नी सोनम ने खुद कबूल किया है कि वह इस घटना में शामिल थी। हालांकि, उसने मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा को नामजद किया है।राज और सोनम के रिश्ते में खटास तब सामने आई जब दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। शुरू में माना जा रहा था कि सोनम इस योजना की मास्टरमाइंड है, लेकिन अब वह राज को साजिश का असली चेहरा बता रही है। यह जानकारी मेघालय पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

Read more :Sonam Raghuwanshi News:राजा रघुवंशी की हत्या से पहले कामाख्या मंदिर दर्शन की तस्वीर आई सामने,यहां से आगे बढ़े थे मौत की ओर कदम

सोनम-राज के रिश्ते में तनाव

पुलिस उप महानिरीक्षक डीएनआर मारक ने बताया कि सोनम के प्रेमी राज कुशवाह ने भी हत्या की साजिश रचने का आरोप सोनम पर लगाया है। सोनम को मेघालय में अपने पति की हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने राज कुशवाह के साथ मिलकर तीन भाड़े के हत्यारों की मदद से पति की हत्या कराई, ताकि पति को रास्ते से हटाया जा सके।

Read more :Sonam Raghuwanshi News:राजा रघुवंशी हत्या केस में नया खुलासा.. सोनम ने की पति की ID से पोस्ट, फिर फेंका फोन

मेघालय पुलिस की गिरफ्त में पांचों आरोपी, जांच जारी

राजा रघुवंशी हत्या मामले के पांचों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ जारी है ताकि घटना की सारी कड़ियां जुड़ी जा सकें। राजा और सोनम 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र में छुट्टियां मनाते हुए लापता हो गए थे। राजा का शव दो जून को एक खड्ड में मिला था, जबकि सोनम घटना के बाद लापता थी।सोनम ने आठ जून की देर रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। वहीं, राज कुशवाह और अन्य चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया।

Read more :Sonam Raghuvanshi News:”सोनम उम्र में बड़ी थी और बॉस भी, राज तो सिर्फ नौकर था…” – बेटे के जुर्म कबूलने के बाद भी मां ने दी सफाई

साजिश का मास्टरमाइंड कौन?

पुलिस ने बताया है कि सोनम ने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि साजिश की बागडोर किसके हाथ में थी।सोनम और राज दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। जांचकर्ताओं को दोनों के बयानों में कई विसंगतियां मिली हैं। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोनम ने हत्यारों को कितनी रकम देने का वादा किया था और कितनी रकम पहले ही दी जा चुकी है।

Read more :Sonam Raghuvanshi News:”सोनम उम्र में बड़ी थी और बॉस भी, राज तो सिर्फ नौकर था…” – बेटे के जुर्म कबूलने के बाद भी मां ने दी सफाई

रेकी की गई या नहीं?

पुलिस वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है कि आरोपियों में से किसी ने पहले सोहरा और नोंग्रियाट के जंगलों की रेकी की थी या नहीं। राजा और सोनम नोंग्रियाट के एक होमस्टे में रुके थे। हालांकि अभी तक किसी आरोपी ने रेकी करने की बात स्वीकार नहीं की है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version