Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी हत्या मामले में नया मोड़ तब आया जब उनकी बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ असम पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सृष्टि ने राजा की हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट किए थे, जिनमें से कुछ पर गुवाहाटी पुलिस ने आपत्ति जताई। इनमें सृष्टि ने दावा किया था कि राजा की नरबलि दी गई और सोनम को टोने-टोटके के लिए गुवाहाटी लाया गया था। पुलिस ने इन पोस्ट को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला माना है।
असम पुलिस ने सृष्टि को पूछताछ के लिए बुलाया
पुलिस ने सृष्टि को एक नोटिस भेजा है जिसमें लिखा गया है कि जांच के दौरान उनसे पूछताछ जरूरी है। पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने और क्षेत्रीय एवं भाषाई विवाद बढ़ाने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दर्ज किया गया है, जिन्हें क्षेत्रीय व भाषाई विवाद की श्रेणी में रखा गया है। हालांकि सृष्टि पहले ही सोशल मीडिया पर माफी भी मांग चुकी हैं।
राजा के भाई विपिन ने पुलिस कार्रवाई की पुष्टि की
राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में FIR दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जो भी धार्मिक या सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विपिन ने कहा कि सृष्टि के पोस्ट ने विवाद को और बढ़ावा दिया, इसलिए पुलिस ने उचित कार्रवाई की है।
सोनम के भाई गोविंद भी परिवार के निशाने पर
इस बीच राजा की मां के गले लगकर रोने वाले सोनम के भाई गोविंद भी रघुवंशी परिवार के निशाने पर आ गए हैं। राजा के भाई विपिन ने गोविंद को धोखेबाज बताया और कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट से भी नार्को टेस्ट की मांग करेंगे। उनका आरोप है कि इस हत्या मामले में सोनम के परिवार का भी हाथ है, इसलिए सोनम, गोविंद, देवीसिंह और राजा का नार्को टेस्ट होना चाहिए।
रघुवंशी परिवार की ओर से सख्त जांच और न्याय की उम्मीद
विपिन ने कहा कि यह केस नरबलि से जुड़ा है और इसमें सोनम और उसके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जांच पूरी पारदर्शिता से होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मामले में पुलिस और न्यायपालिका से उम्मीद जताई जा रही है कि सच सामने आएगा और न्याय सुनिश्चित होगा।
यह केस अब न केवल हत्या की जांच का विषय बना है, बल्कि धार्मिक और क्षेत्रीय विवाद के कारण भी हाईप्रोफाइल हो गया है। सोशल मीडिया पोस्ट और परिवार के बीच विवाद ने मामले को और पेचीदा कर दिया है, जिस पर पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए है।