Sonam Raghuwanshi News: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आया है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा पर चौंकाने वालले आरोप लगाएं हैं। उन्होंने दावा किया कि ये दोनों ड्रग्स के आदी थे और उनकी नशे की लत ही आपराधिक रास्ते पर जाने का बड़ा कारण बनी।
विपिन का कहना है कि राजा के साथ एक बड़ा विश्वासघात हुआ है। उन्होंने बताया कि सोनम और राज एक दूसरे के बहुत करीब थे, और यह नजदीकी केवल निजी ही नहीं बल्कि नशे की साझेदारी में भी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि राज ड्रग्स लेता था और सोनम भी उसी की संगत में ड्रग्स का सेवन करने लगी थी।
नार्को टेस्ट की मांग हुई तेज
विपिन ने आगे कहा कि इस मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपियों आनंद और आकाश ने पहले कुछ खुलासे किए थे मगर अब उन्होंने अपने बयान बदल लिए हैं इससे परिवार को आशंका है कि राज और सोनम भी अपने बयान से पलट सकते हैं। यही कारण है कि राजा रघुंवशी का परिवार अब सभी आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग कर रहा है। विपिन का कहना है कि अगर नार्को टेस्ट कराया जाए तो कोई भी आरोपी झूठ नहीं बोल सकेगा और सच सबके सामने आ जाएगा।
उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि वह थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए आरोपियों से कड़ी पूछताछ करे, ताकि यह साफ हो सके कि हत्या की साजिश किसने रची थी और इसके पीछे असली मकसद क्या था।
“न्याय तक लड़ाई जारी रहेगी”
राजा के परिवार ने यह साफ कर दिया है कि वे इस केस में तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक उन्हें पूरी तरह से न्या नहीं मिल जाता। उनका कहना है कि यह मामला केवल एक हतया का नहीं है बल्कि इसके पीछे सोची समझी साजिश है जिसे उजागर करना बहुत जरूरी है।
परिवार ने पुलिस से गहन और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि पूरे नेटवर्क को उजागर करना अब जरूरी हो गया है। परिवार ने चेताया कि अगर पुलिस ने ढील बरती, तो कई सबूत मिट सकते हैं और सच दबाया जा सकता है।
