Sonam Raghuwanshi News: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल शिलांग पुलिस इस मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी है। पूरे मामले के खुलासे के बाद भी मामले की तहकीकात लगातार जारी है, ताकि हर पहलू की जांच हो सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके। मृतक राजा रघुवंशी के परिवार वाले मोक्ष की कामना लेकर धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सिद्धवट पर नारायण बलि का पूजन अर्चन किया, पिंडदान किया और मां शिप्रा में उन्हें प्रवाहित किया। यह धार्मिक अनुष्ठान राजा के अंतिम शांति और मोक्ष के लिए जरूरी माना जाता है।
Read More: Sonam Raghuwanshi News: सिंदूर-मंगलसूत्र छोड़ बुर्का पहनकर भागी, सोनम की साजिश का हुआ पर्दाफाश
पंडित राजेश त्रिवेदी ने बताया
श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी ने बताया कि राजा रघुवंशी के भाई विपिन और भतीजा विधान ने सिद्धनाथ में दस दिनों तक चलने वाले पूजन-अर्चन में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि राजा के मोक्ष की प्राप्ति के लिए यह संस्कार अत्यंत आवश्यक हैं। इसके साथ ही परिवार ने दान पुण्य भी किया।
राजा- सोनम हत्या मामले में सोनम पर आरोप
इंदौर के इस कुख्यात हत्या मामले में सोनम और चार अन्य आरोपियों पर राजा की हत्या का आरोप है। पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है, लेकिन इस बीच सोनम का भाई गोविंद भी सिद्धवट पर राजा के परिवार के साथ पूजन-अर्चन में शामिल हुआ। गोविंद ने राजा के मोक्ष की कामना करते हुए तर्पण किया और परिवार के साथ खड़ा रहा।
‘सोनम ने परिवार का नाम बदनाम किया’
गोविंद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोनम ने न केवल प्रदेश बल्कि देशभर में उनका नाम बदनाम किया। उन्होंने बताया कि सोनम जिद्दी और गुस्सैल स्वभाव की थी। गोविंद ने यह भी कहा कि अगर उन्हें राजा और सोनम के रिश्ते का पता होता तो वह या तो उन्हें अलग करवा देते या उनकी शादी करवा देते। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवार की तरफ से सोनम पर शादी का कोई दबाव नहीं था। उन्होंने कहा कि सोनम ने जो किया वह माफी के लायक नहीं है और अगर दोषी साबित हुई तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
गोविंद ने कहा कि वे शुरू से ही राजा के परिवार के साथ खड़े थे और आगे भी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस दुखद परिस्थिति में वे राजा के परिवार का समर्थन जारी रखेंगे और न्याय की मांग करते रहेंगे।