Sonam Raghuwanshi News: मेघालय में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस केस की मुख्य आरोपी सोनम पुलिस के तमाम सवालों पर चुप्पी साधे हुए है। सबसे बड़ा रहस्य राजा के मोबाइल और उनकी सोने की चेन व अंगूठी को लेकर बना हुआ है, जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
Read More: Sonam Raghuwanshi News: जिसे कहता था दीदी, उसी के साथ रची थी साजिश? CCTV और Insta पोस्ट से खुला राज
मोबाइल की टूटी स्क्रीन मिली, लेकिन फोन गायब
आपको बता दे कि, पुलिस ने जब घटनास्थल की गहन जांच की तो वहां मोबाइल की टूटी हुई स्क्रीन मिली, लेकिन मोबाइल फोन खुद गायब थे। अधिकारियों का मानना है कि राजा और सोनम के बीच की बातचीत उन्हीं फोनों में दर्ज थी, जो इस हत्या की मंशा और साजिश को उजागर कर सकते थे। आशंका है कि सोनम के साथ मौजूद अन्य तीन आरोपियों ने हत्या के बाद मिलकर मोबाइल को किसी गहरी खाई में फेंक दिया।
सोनम के कहने पर पहनी गई चेन, शव पर नहीं मिली
राजा की मां के अनुसार, यात्रा से ठीक पहले सोनम ने ही राजा को सोने की चेन और अंगूठी पहनने के लिए कहा था। लेकिन जब शव मिला, तब न तो चेन मौजूद थी और न ही अंगूठी। शव की पहचान राजा के टैटू के आधार पर की गई। पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद यह गहने या तो चुराए गए या नष्ट किए गए।
पूछताछ में सोनम ने सारा दोष राज पर मढ़ा
हत्या के बाद की गतिविधियों पर पूछे गए सवालों के जवाब में सोनम ने खुद को निर्दोष बताते हुए सारा आरोप राज कुशवाह पर डाल दिया। हालांकि पुलिस राज को मास्टरमाइंड मान रही है, लेकिन वह भी पूरी साजिश और घटना के बाद की योजनाओं को लेकर कुछ नहीं बता रहा।
राज और सोनम के रिश्ते पर उठ रहे सवाल
पुलिस को जांच के दौरान कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जो राज और सोनम के रिश्ते को संदेहास्पद बना रहे हैं। राज ने सोनम का नाम अपने मोबाइल में ‘सोनम दीदी’ के नाम से सेव कर रखा था, लेकिन दोनों की करीबी और संपर्क स्तर इस रिश्ते की वास्तविकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। राज 12वीं पास है और सोनम ग्रेजुएट, उम्र में भी वह पांच साल छोटा है। ऐसे में उसका हत्या जैसा गंभीर अपराध करना पुलिस को हैरान कर रहा है।
राज के दोस्त नहीं थे पेशेवर अपराधी
राज की थ्योरी के मुताबिक, विशाल, आकाश और आनंद उसके दोस्त थे, जो केवल दोस्ती निभाने उसके साथ आए थे। पुलिस मान रही है कि इस गिरोह में कोई पेशेवर अपराधी शामिल नहीं है। इसी वजह से पुलिस इस पूरे नेटवर्क को गहराई से खंगाल रही है। पूछताछ में सोनम केवल उन्हीं बातों को स्वीकार कर रही है, जिनके पहले से ही पुख्ता सबूत पुलिस के पास मौजूद हैं। उसने अपनी शादी को भी पारिवारिक दबाव का नतीजा बताया है। यह रवैया पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।
भाई गोविंद से भी होगी पूछताछ
सोनम ने गाजीपुर से लापता होने के बाद सबसे पहले अपने भाई गोविंद को कॉल किया था। अब पुलिस ने गोविंद को शिलांग बुलाकर उससे पूछताछ की योजना बनाई है। पुलिस को उम्मीद है कि गोविंद के बयान से मामले की कई परतें खुल सकती हैं। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस की जांच अब कई दिशाओं में चल रही है। सोनम की चुप्पी और सबूतों की कमी ने केस को उलझा दिया है। अब पुलिस को सोनम के भाई और अन्य आरोपियों से पूछताछ के जरिए इस हत्या की असली मंशा और साजिश का पर्दाफाश करने की उम्मीद है।