Sonam Raghuwanshi News:इंदौर कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब एक नया वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें तीनों आरोपी – विशाल, आकाश और आनंद, राजा और सोनम से पहले ट्रैकिंग करते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह वीडियो उसी दिन का है, 23 मई 2025, जिस दिन राजा की हत्या हुई थी।
पर्यटक ने किया वीडियो रिकॉर्ड
इस वीडियो को एक पर्यटक ने रिकॉर्ड किया है, जो नीचे की ओर उतर रहा था जबकि आरोपी ऊपर की ओर ट्रैक कर रहे थे। इससे पहले का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राजा और सोनम ट्रैकिंग करते हुए दिखाई दिए थे। ये दोनों वीडियो एक ही पर्यटक द्वारा बनाए गए हैं, जिससे इनकी टाइमिंग और सच्चाई को और बल मिलता है।
Read more : Sonam Raghuwanshi News:2 रात की हवालात ने तोड़ा सोनम-राज का प्यार, जानें कैसे बने एक-दूसरे के दुश्मन!
सोनम ने ही दी थी लोकेशन?
वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि सोनम और तीनों आरोपियों के बीच मोबाइल पर लगातार संपर्क था, और लोकेशन भी शेयर की जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि यह पूरी हत्या एक साजिश के तहत रची गई थी। सोनम ने आरोपियों को सही समय और जगह की जानकारी दी, ताकि योजना को अंजाम दिया जा सके।
सोनम की भूमिका पर गहराया शक
वीडियो में सोनम सफेद शर्ट और हाथ में पॉलीथिन बैग लिए दिखाई दे रही है, जिसमें संभवतः रेनकोट है। यही रेनकोट मेघालय पुलिस द्वारा घटनास्थल से बरामद किया गया है। सोनम, राजा से कुछ कदम आगे चल रही है, जिससे यह साफ होता है कि उसे रास्ते की जानकारी थी। यह वीडियो मेघालय के नगरोटा गांव का बताया जा रहा है।
Read more : Sonam Raghuwanshi News: प्रेमी राज ने पत्नी की तरह की सोनम की देखभाल, ‘दीदी’ कह कर करता था दिखावा
CCTV फुटेज से जुड़ा मामला
इससे पहले एक CCTV फुटेज में भी देखा गया था कि 23 मई की सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच, सोनम और राजा शिप्रा होमस्टे से ट्रैकिंग के लिए रवाना हुए थे। अब इस नए वीडियो में सोनम की वही ड्रेस भी देखी गई है, जिससे हत्याकांड के दिन की पुष्टि और मजबूत हो गई है।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि तीनों आरोपी – विशाल, आनंद और आकाश, राजा और सोनम से करीब 20 मिनट पहले ट्रैकिंग के लिए रवाना हुए थे। इस वीडियो में भी यही स्पष्ट होता है। फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
जनता से अपील
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों से मेघालय पुलिस तक जानकारी पहुंचाने की अपील की जा रही है, ताकि इस मामले में सच्चाई सामने लाई जा सके और न्याय मिल सके।

