Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी केस में हर रोज नए खुलासे, गहनों की तलाश में घंटों तलाशी अभियान

Aanchal Singh
Sonam Raghuwanshi News
Sonam Raghuwanshi News

Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी मर्डर केस में जांच की गति तेज हो गई है। शनिवार देर रात शिलांग की विशेष जांच टीम (SIT) इंदौर पहुंची और सीधे एयरपोर्ट से आरोपी शिलोम जेम्स को लेकर उसके घर पहुंची। यहां टीम ने करीब एक घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, जिसमें गहनों की तलाश की गई। SIT की टीम का उद्देश्य सोनम का मंगलसूत्र, राजा की सोने की चेन और अन्य मिसिंग गोल्ड ज्वेलरी को बरामद करना था, जिन्हें वारदात के बाद कथित रूप से छिपा दिया गया था। इस सिलसिले में शिलोम के घर की महिलाओं से भी पूछताछ की गई।

Read More: Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी केस में नया मोड़, 20 लाख की सुपारी और खौफनाक प्लानिंग!

गहने नहीं मिले, शिलोम ने रतलाम में बेचने की बात कबूली

सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान शिलोम के घर से कोई भी गहना बरामद नहीं हुआ। पुलिस को आशंका है कि शिलोम ने ये गहने रतलाम में बेच दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शिलोम, लोकेंद्र तोमर और बल्लू उर्फ बलवीर को SIT की टीम पहले ही शिलांग ले जा चुकी थी।

हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ओल्ड पलासिया स्थित एक नाले से पिस्टल भी बरामद कर ली है, जिसे शिलोम ने कथित रूप से वारदात के बाद फेंक दिया था। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान शिलांग पुलिस खुद आरोपी को लेकर नाले में उतरी थी।

भाई विपिन का आरोप

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि राजा और सोनम दोनों नशे के आदी थे और इसी मानसिक स्थिति में किसी गहरी साजिश के तहत राजा की हत्या की गई। उन्होंने कहा कि यह केवल भावनात्मक या पारिवारिक मामला नहीं था, बल्कि पूरी तरह से सोची-समझी क्रूर साजिश थी।

आरोपी बयान बदल रहे, जांच को नया मोड़ मिलने की संभावना

विपिन ने इस बात पर चिंता जताई कि जैसे आनंद और आकाश अपने बयान से पलट चुके हैं, वैसे ही राजा और सोनम भी अपने बयान बदल सकते हैं। ऐसे में सिर्फ बयानों पर भरोसा करना उचित नहीं होगा, बल्कि ठोस सबूतों की ज़रूरत है। यह केस अब एक बेहद संवेदनशील मोड़ पर पहुंच चुका है। राजा रघुवंशी मर्डर केस अब कई नए राज़ खोल रहा है। गहनों की बरामदगी, आरोपियों के बदलते बयान और ड्रग्स एंगल ने इस पूरे मामले को और उलझा दिया है। SIT की जांच में आगे और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Read More: Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़! आरोपियों ने कोर्ट में साधी चुप्पी, खुलने लगीं सोनम की साजिश की परतें

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version