Sonam Raghuwanshi News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ी सनसनीखेज घटना में मुख्य आरोपी सोनम पुलिस की गिरफ्त में है। सोनम ने शादी के बाद हनीमून मनाने के बहाने राजा की हत्या कराई। पुलिस ने सोनम के साथ-साथ उसके प्रेमी राज कुशवाहा और हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी शिलांग पुलिस की निगरानी में रखा है। इस मामले में सोनम और राज की जुड़ी नई जानकारी सामने आई है, जिससे जांच और भी गंभीर हो गई है।
Read More: Sonam Raghuwanshi News: उज्जैन से मेघालय तक साजिश की कहानी….परिवार ने कराया था अनुष्ठान फिर भी …
सोनम और राज के बीच हुई बातचीत का खुलासा
राजा रघुवंशी हत्या मामले में राजा के परिवार ने सोनम के भाई गोविंद पर आरोप लगाए थे कि वह सोनम और राज के रिश्ते से अवगत था। हालांकि, गोविंद ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। गोविंद ने बताया कि वह सोनम पर नजर रखता था, और एक बार उसने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी देखी थी। इसके अलावा, उसने सोनम के फोन भी चेक किए और कॉल रिकॉर्डिंग सुनी। गौरतलब है कि राज सोनम को ‘दीदी’ कहकर बुलाता था, इसलिए गोविंद को इनके बीच किसी प्रेम संबंध का अंदेशा नहीं हुआ।
एसआईटी जुटा रही है तकनीकी साक्ष्य
शिलांग पुलिस की एसआईटी टीम इस हत्या कांड से जुड़े तमाम तकनीकी साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है। सीसीटीवी फुटेज, होम स्टे के रिकॉर्ड, स्कूटर के चलाने की जानकारी, रेल टिकट और पीएसटीएन डेटा को अहम सुराग माना जा रहा है। डीआईजी शिलांग ईस्टर्न रेंज डेविड एनआर मार्क ने बताया कि सोनम के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जो जांच में उपयोगी साबित हो सकता है।
आरोपियों के बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग जारी
एसआईटी की टीम सभी आरोपियों के बयान वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से दर्ज कर रही है, ताकि मामले के हर पहलू को विस्तार से समझा जा सके। यह कार्रवाई हत्या की पूरी साजिश को खोलने और दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाने के लिए अहम कदम है। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। शादी के बाद पति की हत्या की इस जटिल साजिश में सोनम और उसके प्रेमी राज के अलावा अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना जांच में सामने आ रही है। पुलिस और एसआईटी इस केस को बेहद गंभीरता से ले रही है और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है।