Sonam Raghuwanshi News: पांच नहीं, अब सामने आया छठा चेहरा – जानिए ‘खूनी हनीमून’ की खौफनाक सच्चाई

Mona Jha
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case

Sonam Raghuwanshi News:राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मेघालय पुलिस इस हाई-प्रोफाइल केस की गहराई से जांच कर रही है, और हर दिन इस केस में कोई न कोई नया मोड़ सामने आ रहा है। पहले दावा किया गया था कि इस हत्याकांड में पांच लोग शामिल थे, लेकिन अब जो जानकारी सामने आई है, वह और भी ज्यादा सनसनीखेज है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कत्ल की साजिश में पांच नहीं, बल्कि छह लोग शामिल हो सकते हैं।

Read more :Sonam Raghuwanshi News: ‘राजा को मार डालो, नहीं तो मैं मर जाऊंगी’ – आमने-सामने की पूछताछ में प्रेमी राज ने खोले सोनम के राज

कोर्ट में पेश हुए आरोपी

इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, जो मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी है, को मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके साथ-साथ उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा समेत चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था। सभी को शिलॉन्ग की अदालत में पेश किया गया। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान इन सभी से मिलकर मामले की असली सच्चाई सामने लाई जा सकेगी।

Read more :Sonam Raghuvanshi:’सात जन्मों का साथ है…’,मर्डर के बाद राजा के फोन से किया पोस्ट.. जानिए पूरा मामला?

छठे किरदार ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किलें

पुलिस को अब इस बात की आशंका है कि हत्याकांड में एक छठा शख्स भी शामिल हो सकता है, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि मेघालय पुलिस की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी ने इस केस को और भी रहस्यमय बना दिया है।

Read more :Sonam Raghuvanshi:पुलिस को मिले खून से सने कपड़े…सोनम के रेनकोट और आकाश की शर्ट से खुला राज.. मिले पक्के सबूत

सब बता रहे हैं एक-दूसरे को मास्टरमाइंड

पूछताछ के दौरान एक दिलचस्प तथ्य सामने आया कि हर आरोपी दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहा है। सोनम कहती है कि साजिश की जड़ राज कुशवाहा है, जबकि राज का कहना है कि सोनम ही हत्या की असली साजिशकर्ता है। ऐसे में पुलिस के लिए सच्चाई तक पहुंचना बेहद जरूरी हो गया है। डीआईजी मारक ने बताया कि अभी तक आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ नहीं की गई है, लेकिन कोर्ट से रिमांड मिलते ही ये प्रक्रिया शुरू होगी।

Read more :Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़.. क्या सोनम ने राज को बनाया मोहरा?

सबूतों की तलाश जारी

एक महत्वपूर्ण सबूत, सोनम का मोबाइल फोन, अभी तक पुलिस को नहीं मिला है। हालांकि अन्य एक आरोपी के पास से घटना के दिन पहने गए कपड़े इंदौर से बरामद किए गए हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। ये सबूत जांच को दिशा देने में सहायक हो सकते हैं।

Read more :Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़.. क्या सोनम ने राज को बनाया मोहरा?

कबूलनामे से खुला राज

गिरफ्तारी के बाद जब सोनम को उसके प्रेमी राज कुशवाहा के सामने बैठाकर पूछताछ की गई, तो सोनम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने माना कि वह अपने पति की हत्या में शामिल थी। इससे पहले जो शक था, वह अब अपराध की स्पष्ट कबूलनामे में बदल चुका है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version