Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री! प्यार, धोखा और कत्ल का खौफनाक गठजोड़

Aanchal Singh
Sonam Raghuwanshi News
Sonam Raghuwanshi News

Sonam Raghuwanshi News: इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब मेघालय पुलिस द्वारा की जा रही है। इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Read More: Telangana High Court : तलाक को लेकर तेलंगाना हाईकोर्ट का फैसला, महिलाओं को एकतरफा तलाक का अधिकार है

सोनम और राज ने कबूल किया अपराध

इस सनसनीखेज मामले में मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, सोनम और राज एक-दूसरे के साथ प्रेम संबंध में थे और दोनों ने पूछताछ में इस बात को स्वीकार कर लिया है। ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि दोनों आरोपियों ने अपने अपराध को कबूल कर लिया है और घटनास्थल का पुनर्निर्माण भी किया गया है।

नार्को टेस्ट की आवश्यकता नहीं: पुलिस

पुलिस अधीक्षक विवेक सिम का कहना है कि उनके पास इस हत्याकांड से जुड़े पर्याप्त सबूत मौजूद हैं, जिसके चलते फिलहाल नार्को टेस्ट की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच टीम ने हत्याकांड की कड़ियों को जोड़कर स्पष्ट तस्वीर तैयार कर ली है और आरोपीगण भी अपराध स्वीकार कर चुके हैं।

पारिवारिक असहमति बनी हत्या की वजह

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सोनम और राज के रिश्ते को सोनम के परिवार ने स्वीकार नहीं किया था। सोनम ने अपने परिजनों से राज के साथ शादी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन परिवार ने इस रिश्ते को अस्वीकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि सोनम ने चेतावनी दी थी कि अगर उसकी शादी राजा रघुवंशी से कराई गई तो वह कुछ ऐसा कदम उठाएगी, जिससे पूरे परिवार को पछताना पड़ेगा।

सरकार भी रख रही है पैनी नजर

मेघालय सरकार भी इस चर्चित हत्याकांड की जांच पर करीबी नजर बनाए हुए है। राज्य के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा कि जांच अभी महत्वपूर्ण चरण में है। उन्होंने कहा कि मामले में सिर्फ प्रेम प्रसंग ही नहीं, अन्य संभावित पहलुओं की भी बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल अदालत ने इस केस में कुल पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा ?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी जरूरी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का सच सामने लाया जाएगा। विवेक सिम ने दोहराया कि सबूत मजबूत हैं और अदालत में उन्हें पेश कर न्याय की दिशा में निर्णायक कदम उठाए जाएंगे।

Read More: Kal Ka Mausam 26 June 2025: तूफानी मानसून की दस्तक! अगले 7 दिन मौसम बदलने वाला है… अलर्ट पर रहें ये राज्य

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version