Sonam Raghuwanshi News: पति के साथ हनीमून पर गई सोनम की शुरुआत खुशियों से हुई थी, लेकिन दो हफ्ते बाद ही वह काले बुर्के में सिलीगुड़ी से गाजीपुर भागते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि सोनम ने झूठे आंसू और झूठी पहचान से बचने की कोशिश की। राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम आरोपी बनी है, जिसकी गुप्त साजिशें अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।
डबल मर्डर की साजिश, एक और महिला की हत्या की योजना
शिलॉन्ग पुलिस के मुताबिक, सोनम और उसके प्रेमी राज ने राजा की हत्या के बाद एक और महिला को मारने की साजिश रची थी। उनकी योजना थी कि उस महिला को सोनम के कपड़े पहनाकर या तो स्कूटी के साथ जला दिया जाए या नदी में फेंक दिया जाए, ताकि पुलिस को लगे कि सोनम भी मारी जा चुकी है। इस तरह दोनों की मौत की आड़ में सोनम फरार हो सके।
बुर्का भेजने से लेकर फरारी तक की योजना
आपको बता दे कि, राज ने पहले ही इंदौर से सोनम के लिए काले बुर्के का इंतजाम कर दिया था, जिसे हत्या के बाद किलर विशाल ने शिलॉन्ग में सोनम को पहुंचाया। हत्या के बाद सोनम ने मांग का सिंदूर हटाया और मंगलसूत्र उतार कर बुर्का पहन लिया। इसके बाद टैक्सी लेकर वह सिलीगुड़ी होते हुए गाजीपुर भाग गई। लेकिन कानून की नजर तेज थी, और 17 दिन बाद सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया।
सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया
राज और उसके साथी पहले ही पुलिस के शिकंजे में थे। अब तक की जांच में पता चला है कि सोनम ने हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है। राज ने इंदौर से सोनम को 50 हजार रुपये, मोबाइल और बुर्का भेजा था। इसके अलावा स्कूटी छोड़कर फरार होने की भी योजना थी। पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है और उन्हें 7 दिन की हिरासत में रखा गया है।
सामने आ रही हैं नई साजिश की परतें
जांच में अब यह सामने आ रहा है कि सोनम अकेली नहीं थी, बल्कि उसके प्रेमी राज और अन्य साथियों ने मिलकर हत्या और फरारी की जटिल साजिश रची थी। पुलिस की पूछताछ जारी है और भविष्य में और खुलासे हो सकते हैं। इस केस ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है और लोगों में रोष फैला है। राजा रघुवंशी मर्डर केस ने एक बड़ी हत्या साजिश को उजागर किया है, जिसमें पत्नी सोनम की भूमिका संदेह से परे नहीं है। डबल मर्डर की योजना के असफल होने के बावजूद, इस केस में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ लिया है। जांच पूरी होने तक जनता की निगाहें पुलिस पर टिकी रहेंगी।

