Sonam Raghuwanshi News: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब मेघालय पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने मिलकर इस पूरी हत्या की साजिश रची थी। यह हत्या 23 मई को मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान की गई थी।हत्या के बाद सोनम ने खुद को पहचान से छुपाने के लिए बुर्का पहनकर टैक्सी ली और भाग निकली। पूरे मामले की जांच के बाद अब राज, सोनम और उनके तीन अन्य साथियों ने हत्या में अपनी संपूर्ण संलिप्तता कबूल कर ली है।
Read more :Sonam Raghuwanshi News: प्रेमी राज ने पत्नी की तरह की सोनम की देखभाल, ‘दीदी’ कह कर करता था दिखावा
हत्या की साजिश बनी थी शादी से पहले
शिलांग के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम के अनुसार, इस जघन्य हत्याकांड की नींव सोनम की शादी से भी पहले रख दी गई थी। सोनम और राजा की शादी से 11 दिन पहले ही हत्या की योजना बन चुकी थी। पुलिस का दावा है कि फरवरी 2025 से ही राज और सोनम ने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया था।
वफादारी में शामिल हुए साथी
पुलिस के अनुसार, हत्या में शामिल राज के तीन साथी, जिनमें उसका एक चचेरा भाई भी शामिल है, सिर्फ पैसे के लालच में नहीं आए थे। वे राज के बेहद करीबी थे और दोस्ती तथा वफादारी के चलते इस खौफनाक प्लान का हिस्सा बने। इन सभी ने पुलिस पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है।
बुर्के में छिपाई पहचान
हत्या के बाद सोनम ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बेहद चालाकी से काम किया। वह बुर्का पहनकर टैक्सी के जरिये वहां से भागी और कुछ दिनों तक इंदौर में एक किराए के कमरे में छिपकर रही। इस दौरान राज कुशवाह उसकी जरूरतों का ध्यान रखता रहा — बिल्कुल पत्नी की तरह। बाद में सोनम को गाजीपुर भेजने की व्यवस्था भी राज ने ही की थी।
Read more :Sonam Raghuwanshi News:सोनम, राज और एक और… सामने आया तीसरा संदिग्ध किरदार?
पुलिस जांच में तेजी
अब इस केस में शामिल सभी पांच आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। शिलांग पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हत्या से जुड़े प्रत्येक पहलू को खंगाल रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस साजिश में और लोग शामिल थे या यह केवल पांच लोगों की साजिश थी।