Honeymoon Murder Case:मेघालय के चर्चित हनीमून मर्डर केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी पुलिस हिरासत में एक महीना पूरा कर चुकी है। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में जेल में बंद सोनम को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियाँ सामने आई हैं। पति की हत्या जैसे संगीन आरोप के बावजूद सोनम न तो मानसिक रूप से टूटी है, न ही उसे किसी प्रकार का पछतावा है।
Read more : Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी केस में दो गिरफ्तार आरोपी रिहा, जमानत के साथ कोर्ट ने लगाई शर्तें
“कोई पछतावा नहीं”

शिलांग की जेल में सोनम को रहते हुए एक महीना हो गया है। इस दौरान उसके व्यवहार में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम न तो जेल के अधिकारियों से अधिक बातचीत करती है और न ही अपने पति की हत्या को लेकर कोई भावुक प्रतिक्रिया देती है।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसे अपनी करतूत पर कोई शर्मिंदगी नहीं है। वह न तो अपराध को लेकर कुछ बोलती है और न ही किसी से इस विषय में बात करना चाहती है।
Read more : Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी केस में बड़ा खुलासा? बहन सृष्टि और सोनम के परिवार पर लगे गंभीर आरोप
परिवार से भी टूटा संपर्क

इस एक महीने में सोनम से मिलने उसके परिवार का कोई भी सदस्य जेल नहीं पहुंचा है। वह पूरी तरह अकेली है और खुद भी अपने परिवार से संपर्क में रहने की कोई कोशिश नहीं कर रही है।ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या परिवार ने भी उसे पूरी तरह नकार दिया है या फिर वो खुद किसी से मिलना नहीं चाहती?
सीख रही है कौशल विकास के काम
जेल प्रशासन की ओर से सोनम को सिलाई जैसे स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा। इसका मकसद कैदियों को मानसिक रूप से व्यस्त रखना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना होता है। हालांकि, अभी तक सोनम की इनमें खास रुचि नहीं दिखी है, लेकिन जेल प्रशासन इसे अनिवार्य रूप से लागू करेगा।
बेवफा सोनम?
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर सोनम को लेकर गुस्सा और बहस तेज है। उसे लोग ‘बेवफा’ और ‘निर्दयी पत्नी’ के रूप में देख रहे हैं।इस केस ने समाज में विवाह, भरोसा और अपराध को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या प्यार में धोखा अब हत्या का कारण बन रहा है? क्या अपराधी अब बिना पछतावे के अपराध करने लगे हैं?