Sonam Raghuwanshi News:इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनका परिवार न्याय की लड़ाई के लिए पूरी तरह कमर कस चुका है। राजा के परिजन मेघालय पहुंचे, जहां यह दर्दनाक घटना घटी थी। उन्होंने वहां उस स्थान पर धार्मिक संस्कार किए जहां राजा का शव बरामद हुआ था। परिवार का मानना है कि राजा की आत्मा को शांति उसी जगह से मिल सकती है जहां उसकी निर्मम हत्या हुई।राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि 2 जून को राजा की लाश जिस स्थान पर मिली थी, वह वेई सैडॉन्ग वॉटरफॉल्स का पार्किंग एरिया था।

यहीं राजा और उनकी पत्नी सोनम ने किराए की स्कूटी पार्क की थी। इसके बाद वे जंगल की ओर गए, जहां बाद में राजा का शव खाई में मिला। राजा के परिजन मंगलवार को शिलॉन्ग पहुंचे और बुधवार को चेरापूंजी (सोहरा) में पारंपरिक विधि से अंतिम संस्कार किया।
आरोपियों की जमानत को देगा चुनौती
राजा के परिवार ने अब कानूनी लड़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने शिलॉन्ग में एक वकील नियुक्त करने का फैसला किया है, ताकि हत्या मामले में शामिल आरोपियों की जमानत को चुनौती दी जा सके। परिवार का कहना है कि तीन मुख्य आरोपियों—प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर और सिक्योरिटी गार्ड बलवीर—पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप है

इन्हें मिली जमानत को वे रद्द कराना चाहते हैं।इसके अलावा, राजा की पत्नी सोनम पर संदेह और भी गहराता जा रहा है। परिवार सोनम के खिलाफ सख्त जांच की मांग कर रहा है और चाहता है कि उसका नार्को टेस्ट कराया जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उसने अपने पति की हत्या क्यों की और इसमें किसकी भूमिका थी।
सोनम की ओर से भी कानूनी तैयारी की खबरें
सूत्रों के अनुसार, सोनम का परिवार भी कानूनी तैयारी में जुटा है। बताया जा रहा है कि उसके भाई गोविंद ने शिलॉन्ग और गुवाहाटी में वकीलों से संपर्क किया है ताकि सोनम की जमानत अर्जी दाखिल की जा सके। हालांकि, इस संबंध में सोनम के परिवार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Read more:Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, सोनम और राज थे ड्रग्स के आदी!
क्या है पूरा मामला?
राजा और सोनम की शादी हाल ही में 11 मई को हुई थी। शादी के महज 9 दिन बाद ही दोनों मेघालय हनीमून के लिए रवाना हुए। 20 मई को वे शिलॉन्ग पहुंचे और तीन दिन तक घूमते रहे। फिर अचानक दोनों लापता हो गए। जब परिवार का संपर्क उनसे नहीं हो सका, तो पुलिस को सूचना दी गई। शुरुआत में यह गुमशुदगी का मामला था, लेकिन 2 जून को राजा की लाश एक गहरी खाई में मिलने के बाद यह एक हत्या की जांच में बदल गया।