Sonam Raghuwanshi News: इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड ने अब नया मोड़ ले लिया है। मृतक के भाई सचिन रघुवंशी ने एक बार फिर से अपने भाई की पत्नी सोनम और उसके मायके पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोनम के नार्को टेस्ट की मांग करते हुए दावा किया है कि राजा की हत्या एक सोची-समझी बलि थी।
सचिन रघुवंशी का बड़ा दावा
बताते चले कि, सचिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम के पिता दिल की बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें पहले दो बार हार्ट अटैक आ चुका है। अपने पिता को जीवनदान देने के लिए सोनम और उसके परिवार ने तंत्र पूजा कराई और राजा की बलि दी। उन्होंने यह भी बताया कि सोनम के घर में उल्टी तस्वीरें लगाई गईं और कामाख्या देवी की पूजा की गई थी।
परिवार के तीनों सदस्यों के नार्को टेस्ट की मांग
सचिन ने इस मामले में केवल सोनम को ही नहीं, बल्कि उसके पूरे परिवार को शामिल बताया। उन्होंने कहा कि सोनम की मां, पिता और भाई गोविंद – तीनों का नार्को टेस्ट कराया जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने दावा किया कि राजा की हत्या किसी पारिवारिक रंजिश या विवाद नहीं, बल्कि एक बलि अनुष्ठान का हिस्सा थी।
शादी के वीडियो पर भी सवाल
आपको बता दे कि, राजा और सोनम की शादी को लेकर भी सचिन ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि शादी के दौरान सोनम की बॉडी लैंग्वेज और हावभाव यह दर्शा रहे थे कि वह इस रिश्ते से खुश नहीं थी। सचिन ने आरोप लगाया कि सोनम ने वही मंगलसूत्र बाद में उतारकर अपने पति की हत्या कर दी।
“पहले से थी शातिर, इंदौर से गायब होकर भी किसी को नहीं चला पता”
सचिन ने सोनम को लेकर कहा कि वह पहले से ही बहुत चालाक और शातिर थी। वह इंदौर में रहते हुए चुपचाप लापता हो गई और किसी को भनक तक नहीं लगी। उन्होंने कहा कि अगर मामले की गहराई से जांच की जाए तो कई रहस्यमयी परतें खुलेंगी।
Read More: Sonam Raghuvanshi News: हत्या से पहले का वीडियो वायरल..सफेद शर्ट में दिखी सोनम रघुवंशी

