Sonam Raghuwanshi News: शिलांग पुलिस को राज और सोनम के बीच कथित संबंधों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। भले ही राज सार्वजनिक रूप से सोनम को ‘दीदी’ कहकर संबोधित करता रहा हो, लेकिन पुलिस के पास मौजूद तस्वीरें और सोशल मीडिया पोस्ट्स कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।
साड़ी-कुर्ता में दीपावली की तस्वीर वायरल
राज और सोनम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। यह फोटो सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट, जो ‘बिट्टी रघुवंशी’ के नाम से है, से पिछले साल दीपावली के मौके पर पोस्ट की थी। तस्वीर में सोनम साड़ी में और राज कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो मंगलसिटी मॉल की पार्किंग में ली गई थी, जहां सोनम के भाई गोविंद की फर्म स्थित है।
एक साथ काम करते थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, राज उस फर्म में अकाउंट का काम देखता था, जबकि सोनम वहां एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं। अन्य कर्मचारियों की तुलना में सोनम राज को विशेष महत्व देती थीं। यही नहीं, राज सिर्फ ऑफिस का ही नहीं, बल्कि रघुवंशी परिवार के घरेलू कामों में भी मदद करता था। राज ने कई बार रघुवंशी परिवार के सदस्यों को गाड़ी में घुमाने तक की जिम्मेदारी निभाई है, खासकर तब जब गोविंद व्यस्त होते थे। इससे साफ है कि राज को परिवार में अंदरूनी तौर पर काफी भरोसे के साथ शामिल किया गया था।
भाई गोविंद को था शक, CCTV रिकॉर्डिंग से हुई थी पुष्टि
सोनम के भाई गोविंद को राज और सोनम की नजदीकियों का अहसास पहले ही हो गया था। उसने एक-दो बार ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी चेक की थी, जिनमें राज की आवाज सुनी जा सकती है, जहां वह सोनम को ‘दीदी’ कहकर बुला रहा है। इसी कारण गोविंद ने आगे कोई शक नहीं जताया।
हत्या के बाद टूटा भरोसा
हाल ही में जब सोनम को राज के साथ मिलकर राजा की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया, तब जाकर गोविंद को असलियत का अंदाजा हुआ। गिरफ्तारी के बाद उसने सोनम के कॉल लॉग्स खंगाले और तब जाकर उसे अपने पुराने शक पर यकीन हो गया। राज और सोनम के बीच रिश्तों की सच्चाई अब जांच एजेंसियों के लिए अहम सबूत बन गई है। पुलिस इन सबूतों के आधार पर हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है। रिश्तों की परतें जैसे-जैसे खुल रही हैं, कहानी और भी उलझती जा रही है।