सीमा-सच‍िन की लव स्टोरी पर बना Song लप्पू सा सचिन, तेजी से हो रहा वायरल…

Shankhdhar Shivi

सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी से आखिर कोन वाकिफ नहीं है। वही पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी फिल्मी कहानी की तरह है।

वही कुछ दिन पहले सचिन की एक पड़ोसन ने भड़कते हुए उसे ‘लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का’ बताया था। अब यशराज मुखाटे ने इसपर एक गाना भी बना दिया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

New Song On Lappu Sa Sachin: सचिन मीणा और सीमा हैदर की लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी फिल्मी कहानी की तरह है, हालांकि जब से सचिन की पड़ोसन ने दोनों की लव स्टोरी के बारे में मीडिया के सामने अपनी राय रखी है, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। अब इस बीच ‘रसोड़े में कौन था’? टाइटल पर रैप बनाने म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने इसपर अपनी क्रिएटिविटी दिखाई है और गाना बना दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने लप्पू सा सचिन पर गाना बनाया है, जिसे जनता का खूब प्यार मिल रहा है।

लप्पू से सचिन पर बन गया ये गाना…

सचिन की पड़ोसन की जिस हाजिर जवाबी पर पूरा देश हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा था अब उसी पर म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने एक नया ट्रेक तैयार किया है. ‘लप्पू सा सचिन, झिंगूर सा लड़का’ के इस वीडियो को अब बकायदा म्यूजिक के साथ तैयार किया गया है। जब यशराज मुखाते ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया तो उसके एक घंटे के अंदर ही से खासा वायरल हो गया।

Read more: इस वजह से रद्द हुआ सीएम धामी का गौरीकुंड दौरा…

महिला के वीडियो पर लोग ले रहे मजे…

सीमा हैदर के भारतीय प्रेमी सचिन मीणा पर हमला करते हुए एक बार फिर पाकिस्तानी महिला के इरादों पर संदेह करते हुए वह कहती हैं, ‘किससे प्यार करके आई है वो, इसको पाकिस्तान में प्यार नहीं मिला? जो हमारे यहां पर आ गई। दूसरा बच्चों को लेकर आई है’ यूजर्स इस वीडियो के वायरल होने पर मजेदार टिप्पणियों के साथ मैसेज किए बिना नहीं रह सके। मैसेज में कोई कह रहा है, ‘भाभी जी को कोई ठंड नहीं लगी’ और ‘इस महिला के पति को उसे सहन करने के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए।’ कुछ ने उनके रोस्टिंग कौशल की तुलना प्रसिद्ध यूट्यूबर कैरी मिनाती से भी की।

चर्चा में बनी हुई है सीमा हैदर और सच‍िन मीणा की लव स्‍टोरी…

सीमा हैदर पाकिस्तान से ताल्लुक रखती है। वह जुलाई 2023 में अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीना से मिलने के लिए नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से सरहद पार कर अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गईं। सचिन-सीमा की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन गेम PUBG खेलते समय हुई। धीरे-धीरे दोनों में बातें हुई और फिर प्यार हो गया। यह प्यार इतना परवान चढ़ गया क‍ि सीमा सबकुछ छोड़कर भारत आ गईं। यह वजह है कि सोशल मीडिया पर यह लव स्टोरी चर्चा में है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version