सोनिया गांधी ने की मांग कांग्रेस के लिए करें मतदान,BJP को बताया-‘नफरत को बढ़ावा देने वाली पार्टी’

Aanchal Singh

Sonia Gandhi: देश में आज 93 लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है.इस बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने अपना एक वीडियो संदेश जारी कर देशवासियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की साथ ही भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।अपने वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने कहा,मेरे प्यारे भाइयो-बहनों आज देश के हर कोने में युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है,महिलाओं को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है, दलितों,आदिवासियों,पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों को भयानक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है।

Read More: मऊ में दलित मतदाताओं को साधने में जुटे ओमप्रकाश राजभर

सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश में की अपील

sonia gandhi

सोनिया गांधी ने कहा,ये माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की मंशा के कारण है.उनका ध्यान केवल किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करने पर है..उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है.कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की प्रगति,वंचितों को न्याय और देश को मजबूत करने के लिए लड़ाई लड़ी है…कांग्रेस और इंडिया गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है.सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और साथ मिलकर एक मजबूत भारत का निर्माण करें।

रायबरेली से राहुल गांधी लड़ रहे चुनाव

आपको बता दें कि,सोनिया गांधी ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.सोनिया गांधी इससे पहले तक यूपी की रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ती आई हैं लेकिन इस बार रायबरेली से कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.इससे पहले राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते रहे लेकिन 2019 के चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें चुनाव में शिकस्त दी थी.राहुल गांधी 2004 से 2019 तक लगातार तीन बार यहां से सांसद रहें हैं।

गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रही रायबरेली

रायबरेली सीट गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रही है जहां अब तक गांधी परिवार का ही सदस्य हमेशा से इस सीट पर चुनाव जीतता रहा है.सोनिया गांधी ने इस बार लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा से निर्वाचित होने के बाद रायबरेली की जनता के नाम एक भावुक चिट्ठी भी लिखी थी.जिसमें उन्होंने रायबरेली की जनता को बातों-बातों में इस बात का इशारा कर दिया था कि,रायबरेली लोकसभा सीट से गाँधी परिवार का ही कोई सदस्य चुनावी मैदान में उतरेगा।

Read More: ‘रातों-रात बदल गई तस्वीर’ जौनपुर से BSP प्रत्याशी बदलने पर बोले अफजाल अंसारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version