CM योगी के बयान पर भड़के सपा सांसद बोले,’काशी-मथुरा के आगे ताजमहल और कुतुबमीनार है टारगेट’

Aanchal Singh

Uttar Pradesh:अयोध्या तो अभी झांकी है,काशी-मथुरा बाकी है….ये कुछ लाइनें 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले तक एक-एक की जुबान से सुनाई देती थी लेकिन बुधवार को जब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में ये बातें कही कि,अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद अब ज्ञानवापी में नंदी बाबा बैरिकेडिंग तोड़ चुके हैं इसके बाद कृष्ण जी भी कहां मानने वाले हैं.सीएम योगी ने विधानसभा में अपने इस बयान से साफ संकेत दे दिया था कि,भाजपा अब अयोध्या के बाद काशी और मथुरा के मसले को आगे बढाने वाली है।

Read More:PM Modi जन्म से नहीं हैं ओबीसी समुदाय से Rahul Gandhi का बड़ा आरोप….

CM योगी के बयान पर सपा नेता का पलटवार

सीएम योगी के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.समाजवादी पार्टी से सांसद एसटी हसन की टिप्पणी सामने आई है सपा सांसद ने योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला और चुनावी फायदा उठाने की कोशिश बताया है.सपा सांसद ने कहा कि,इन लोगों के टारगेट पर तो 3 हजार मस्जिदें हैं,सवाल ये है कि ये सिलसिला आखिर कहां रूकेगा?सपा सांसद ने कहा इन लोगों को अहसास नहीं है कि,इससे देश कितना कमजोर होगा…कुछ तो जिम्मेदारियां तो हमारे नेताओं की भी है,हमारे देश में अच्छा माहौल बने और इन मसलों को सहमति से सुलझा लिया जाए।

Read More:लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने तय की लिस्ट,कई सीटों पर नए चेहरे होंगे उम्मीदवार

अब ज्ञानवापी,मथुरा और आगे ताजमहल-कुतुबमीनार है-सपा सांसद

योगी आदित्यनाथ के बयान पर अब राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है.सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाद सपा सांसद एसटी हसन ने सीएम योगी के बयान पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है.सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि बाबरी मस्जिद का मसला सुप्रीम कोर्ट ने सुलझा दिया। अब ज्ञानवापी, मथुरा,ताजमहल,कुतुबमीनार है.3 हजार मस्जिदें निशाने पर हैं।ये सिलसिला कहां जाकर रुकेगा.सपा सांसद ने आगे कहा कि,चुनाव सिर पर है.वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही है,सरकार के पास बताने के लिए कुछ नहीं है. सभी लोग साथ रह रहे हैं,आज ये क्यों हो रहा है?क्या इन लोगों को एहसास नहीं कि,इन चीजों से देश कितना कमजोर होगा.देश के अंदर अच्छा माहौल होना चाहिए।

Read More:Hemant Soren का निकला Dheeraj Sahu से कनेक्शन,तो BJP ने इंडी गठबंधन को बताया भ्रष्ट गठबंधन

सपा नेता ने अयोध्या में हुए भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा कि,राम तो कण-कण में बसे हैं.जहां मंदिर बना है वहीं उनका जन्म हुआ है ये भी तो किसी को नहीं मालूम है.एसटी हसन ने आगे कहा कि,हम तो कब से कह रहे हैं कि,बाबरी मस्जिद का फैसला सुप्रीमकोर्ट ने सुलझा दिया और एक फैसला दे दिया.अब ज्ञानवापी है उसके आगे मथुरा है और फिर ताजमहल और कुतुबमीनार है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version