Special Intensive Revision : इस बार सत्तारूढ़ खेमा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर संशय में है! एनडीए की सहयोगी पार्टियों में से एक टीडीपी ने एक तरह के विरोधात्मक लहजे में आयोग के कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में, तेलुगु देशम पार्टी ने पूछा है कि क्या मतदाता सूची का पुनरीक्षण किसी भी तरह से नागरिकता सत्यापन का प्रयास है?
टीडीपी संसदीय दल ने आयोग को लिखा पत्र
टीडीपी संसदीय दल के नेता लावु श्री कृष्ण देवरायलु ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर आयोग से विशेष गहन पुनरीक्षण पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की माँग की है। उनके अनुसार, आयोग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह किस उद्देश्य से किया जा रहा है। पत्र में, उन्होंने कहा है, “इस विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट किया जाना चाहिए। और यह केवल मतदाता सूची में संशोधन और संशोधन तक ही सीमित होना चाहिए।”
टीडीपी का दावा
टीडीपी के शीर्ष नेता का दावा है, “आयोग को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि नागरिकता सत्यापन का मुद्दा इस कार्यक्रम से किसी भी तरह से जुड़ा नहीं है।” टीडीपी नेताओं का स्पष्ट कहना है कि हर वैध मतदाता को अपनी नागरिकता साबित करने का सही समय और अवसर मिलना चाहिए। बिना किसी ठोस सबूत के किसी को भी मतदाता सूची से बाहर नहीं किया जाना चाहिए। टीडीपी नेताओं ने उस पत्र के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से भी मुलाकात की है।
बिहार में SIR को हंगामा
चुनाव आयोग इन दिनों बिहार में मतदाता सूची में संशोधन पर काम कर रहा है। इसे ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ कहा जा रहा है। आयोग ने कहा है कि यह कदम अवैध प्रवासियों और अयोग्य मतदाताओं को सूची से बाहर करने के लिए उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि यह संशोधन यह सुनिश्चित करने के लिए है कि केवल योग्य भारतीय नागरिकों को ही मतदान का अधिकार मिले। बिहार के बाद, एक-एक करके अन्य राज्यों में भी मतदाता सूची में संशोधन किया जाएगा।
विपक्ष ने जताई आपत्ति
गौरतलब है कि विपक्ष ने पहले ही इस विशेष गहन पुनरीक्षण पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका दावा है कि इसके परिणामस्वरूप कई वैध मतदाता सूची से बाहर हो जाएँगे। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस ने भी आयोग द्वारा मतदाता सूची में इस संशोधन को एनआरसी को गोलमोल तरीके से लागू करने की कोशिश बताया है। यह आशंका निराधार नहीं है, या शायद भाजपा की सहयोगी टीडीपी भी इसे समझती है। शायद इसीलिए आयोग को यह पत्र बम भेजा गया है।
Read more : Shubhanshu Shukla की धरती पर वापसी पर PM मोदी ने दी बधाई,बोले-‘साहस और समर्पण की मिसाल हैं शुभांशु शुक्ला’