विशेष महिला जागरूकता रैली का आयोजन, उपजिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी…

Laxmi Mishra

झाँसी रिपोर्टर- भारत नामदेव

झाँसी: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक विशाल रैली को मोठ उपजिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जिसमें करीब आधा दर्जन स्कूलों की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और महिलाओं को जागरुक करते हुए नारी सम्मान व स्वावलंबन के बारे में जानकारी दी।

हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना

झाँसी की मोठ कोतवाली अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विशेष महिला जागरूकता अभियान के तहत एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मोठ जिलाधिकारी परमानंद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया, रैली में सैकड़ो की संख्या में छात्राओं ने भाग लिया और महिलाओं को जागरूक करने का काम किया आपको बता दें कि आदर्श इंटर कॉलेज, अग्रज सरस्वती शिक्षा मंदिर, टीकाराम यादव महाविद्यालय, मून इंटरनेशनल स्कूल, कन्या इंटर कॉलेज एवं तमाम विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाएं भी मौजूद रहे।

उपजिलाधिकारी परमानंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला जागरूकता के लिए यह विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें करीब आधा दर्जन स्कूलों से आई छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और महिलाओं को जागरूक करने का काम किया, उनके अधिकारों के बारे में उन्हें जानकारी दी गई, साथ में रैली निकालकर महिलाओं को यह बताने की कोशिश की वे कहीं भी कमजोर नहीं है जागरूकता रैली पूरे नगर में भ्रमण करते हुए मोठ कोतवाली पहुंची जहां समापन हुआ इस मौके पर मोठ कोतवाली पुलिस भी मौजूद।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version