Bihar Eelection 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। एनडीए ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस बार मुख्यमंत्री पद की कमान नीतीश कुमार के हाथ में रहेगी। वहीं विपक्षी महागठबंधन में सीएम चेहरे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी, राजद, लगातार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रही है, जबकि कांग्रेस का रुख चुनाव के बाद ही निर्णय लेने का है।
Read More: Rohini Acharya के विवादित पोस्ट के बाद हुआ बड़ा बदलाव, क्या छिपा रही हैं RJD की स्टार बेटी?
तेजस्वी यादव ने किया साफ
बताते चले कि, राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया को इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि महागठबंधन बिना मुख्यमंत्री चेहरे के मैदान में नहीं उतरेगा। उन्होंने कहा, “ये अधिकार यात्रा है, नौजवानों की यात्रा है। बिहार में निवेश आए, फैक्ट्रियां लगें, गरीबी और पलायन खत्म हो, यही मकसद है। जनता मालिक है और जनता ही मुख्यमंत्री बनाएगी।”
महागठबंधन में छह दल शामिल, बातचीत का दौर जारी
सीएम फेस और सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि “5-10 दिन में सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा। उसके बाद सीएम फेस पर भी स्थिति साफ होगी। महागठबंधन बिना चेहरे के चुनाव नहीं लड़ने वाला है।” तेजस्वी यादव ने बताया कि इस बार महागठबंधन में छह दल शामिल हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) तथा पशुपति पारस की पार्टी से भी चर्चा जारी है।
नंबर की राजनीति नहीं, जीतने की क्षमता तय करेगी सीटें
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार महागठबंधन में “नंबर की राजनीति नहीं होगी, सीटें उसी दल को मिलेंगी जिसकी विनिंग कैपेसिटी ज्यादा होगी।” उन्होंने 2020 विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि महागठबंधन की सीटें उस बार “चुरा ली गई थीं” और इसमें चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत थी।
VIP और AIMIM के बारे में बयान, अफवाहों पर जवाब
मुकेश सहनी की पार्टी VIP अब महागठबंधन में शामिल है और भरोसे से जुड़ी है, जबकि बीजेपी समर्थित मीडिया रिपोर्टों को तेजस्वी ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि सहनी डिप्टी सीएम पद की मांग नहीं कर रहे हैं। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के महागठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि उन्हें या उनके पिता लालू प्रसाद यादव को इस बारे में कोई कॉल नहीं आया।
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी पर कसा तंज
तेजस्वी यादव के बयान के तुरंत बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक एआई जेनरेटेड वीडियो शेयर किया। वीडियो में दिखाया गया कि तेजस्वी अपने पिता लालू यादव से शिकायत कर रहे हैं कि “पापा, राहुल गांधी मुझे सीएम फेस नहीं मानते और सबके सामने मेरा नाम नहीं लेते।” वीडियो में लालू यादव राहुल गांधी को फोन लगाते दिखाए गए। इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
बिहार चुनाव में विपक्ष की रणनीति पर सबकी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अभी तक अनिश्चितता है। तेजस्वी यादव के स्पष्ट बयान और बीजेपी की सोशल मीडिया रणनीति ने चुनावी माहौल और रोमांच को बढ़ा दिया है। अब जनता और दलों की नज़र इस बात पर लगी है कि सीट बंटवारा और सीएम फेस कब तक अंतिम रूप लेगा।
Read More: Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान!अब मांग रही मजबूत इलाके
