तेज रफ्तार बाइक ने चचेरे भाइयों को मारी टक्कर

Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम

लखनऊ: मोहनलालगंज बाजार से खरीददारी कर पैदल ही सड़क किनारे से घर जा रहे चचेरे भाईयों को रॉग साइड से तेज रफ्तार में निकली बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चचेरे भाई घायल हो गये। हादसे के बाद भाग रहे युवक को बाइक समेत पकड़कर दुकानदारों ने पुलिस के हवाले किया।

read more: धोनी जनवरी में शुरू करेंगे नेट प्रैक्टिस…

जानें पूरा मामला..

मोहनलालगंज कस्बा निवासी डब्बू पांडेय का बेटा अंशूमान चचेरे भाई अभिज्ञान के साथ बुधवार शाम चार बजे के करीब बाजार में खरीददारी करने गया था। जहां से दोनो पैदल ही सड़क किनारे से वापस अपने घर जा रहे थे । तभी रॉग साइड से तेज रफ्तार में निकली बाइक ने दोनों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन

टक्कर लगते ही दोनों छिटककर दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गये। दुकानदारों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल भाईयों को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गयें। वहीं दुर्घटना कर भाग रहे युवक को बाइक समेत पकड़कर दुकानदारों ने पुलिस के हवाले किया। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है। पीडि़त पक्ष द्वारा शिकायत करने पर कार्यवाही की जायेगी।

read more: Bigg Boss17: मुनव्वर ने मन्नारा को कही ऐसी बात…टूट गई दोनों की दोस्ती

सड़क हादसों में मजदूर समेत तीन की मौत

लखनऊ: गोसाईंगंज के गंगागंज में देर रात कोहरे के कारण हुए हादसे में मजदूर अमित (24) की मौत हो गई। वहीं, गोमतीनगर विस्तार में सड़क हादसे में घायल राजा (5) और पीजीआई में आशीष साहू (20) की इलाज के दौरान मौत हुई है।

read more: खेल के दौरान दो छात्र गुटों के बीच हूंटिंग को लेकर जमकर मारपीट

तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर की बाइक में मारी टक्कर

गोसाईंगंज जगनपुरवा निवासी रामगुलाम के मुताबिक बेटा अमित देर रात काम से लौटने के बाद बाराबंकी लोनी स्थित ननिहाल गया था। रात में मामा के साथ मेला देखा। इसके बाद वह बाइक से घर लौट रहा था। गंगागंज के पास घना कोहरा था। तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई।

केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया

गोमतीनगर मलेशेमऊ निवासी तौफीक का बेटा मो. रजा (5) 17 दिसंबर को घर के बाहर खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक ने रजा को टक्कर मार दी। गम्भीर रूप से घायल मासूम को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। वहां उसकी मौत हो गई। वहीं, पीजीआई के उसर बरौली में डाले में बाइक टकराने से घायल हुए आशीष साहू (20) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

read more: अब बिना नंबर शेयर किए WhatsApp पर करें chat,जानें किन यूजर्स को मिला ये नया फीचर ?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version