DC vs SRH Pitch Report:आईपीएल 2025 में मुकाबले अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। सीजन का 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जहां SRH अपनी पिछली हार का बदला लेने और घरेलू फैंस के सामने शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
दिल्ली की वापसी की कोशिश
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम की कप्तानी इस समय अक्षर पटेल के हाथ में है, और वह किसी भी कीमत पर तीसरी हार से बचना चाहेंगे। दिल्ली ने इस सीजन में कुल 10 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज की है और 4 में हार झेली है। टीम के 12 अंक हैं और वह फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर बनी हुई है।दिल्ली ने इस बार अपने घरेलू मैदान पर संघर्ष किया है। 4 घरेलू मैचों में सिर्फ 1 जीत ही उनके खाते में आई है, लेकिन दूसरी टीमों के मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करके उन्होंने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। अब दिल्ली की नजर हैदराबाद की धरती पर जीत दर्ज करने पर टिकी है।
हैदराबाद की प्लेऑफ उम्मीद लगभग खत्म
दूसरी ओर, SRH की टीम को पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स से 38 रन से हार झेलनी पड़ी थी, जिससे उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी हैं। हालांकि SRH अपने बाकी बचे 4 में से 2 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी और टीम का फोकस अब अपने फैन्स को संतुष्ट करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने पर रहेगा।इस सीजन SRH के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है, लेकिन घरेलू सपोर्ट का फायदा उठाकर वे दिल्ली के खिलाफ मजबूत वापसी करना चाहेंगे।
Read more :SRH vs DC Head to Head: प्लेऑफ की रेस में DC और SRH की टक्कर, दिल्ली की नजर टॉप-4 पर
हेड टू हेड रिकॉर्ड: SRH बनाम DC
- अगर हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो अब तक SRH और DC के बीच 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं:
- SRH ने 13 मैच जीते हैं
- DC ने 12 बार जीत दर्ज की है
- हाल के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 5 मुकाबलों में दिल्ली ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि SRH को केवल 2 बार ही सफलता मिली है। इससे साफ है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है और एक बार फिर दर्शकों को कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।