SRH vs DC Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अपने अंतिम लीग चरण में पहुंच चुका है। जैसे-जैसे मुकाबले आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे प्लेऑफ की तस्वीर भी स्पष्ट होती जा रही है। सीजन का 55वां मैच सोमवार, 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद निर्णायक होने वाला है।
Read More: PBKS vs LSG Playing 11: प्लेऑफ की होड़ में पंजाब और लखनऊ आमने-सामने, धर्मशाला में कांटे की टक्कर
SRH के लिए करो या मरो
बताते चले कि, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है। हार की स्थिति में वे प्लेऑफ की रेस से औपचारिक रूप से बाहर हो जाएंगे। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अब तक 10 में से 6 मैच जीत चुकी है और उनका नेट रन रेट भी बेहतर है। ऐसे में एक और जीत उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से बनाए रखेगी।
हैदराबाद की पिच
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ों की मददगार मानी जाती है। यहां के सपाट विकेट पर बड़े स्कोर बनते रहे हैं और 200+ रन का स्कोर अब सामान्य हो गया है। तेज़ गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलती, हालांकि स्पिनर्स को कुछ सहायता मिल सकती है। ओस की भूमिका भी अहम हो सकती है, जिसके चलते टॉस का महत्व बढ़ जाता है। टॉस जीतने वाली टीम संभवतः पहले गेंदबाज़ी का विकल्प चुनेगी।
SRH की टीम
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन, ईशान मलिंगा।
दिल्ली की टीम
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, डोनोवन फरेरा, मोहित शर्मा, माधव तिवारी, दर्शन नालकंडे, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मन्वंत कुमार एल।
कौन बढ़ाएगा प्लेऑफ की ओर कदम?
इस अहम मुकाबले में सभी की नज़रें दोनों टीमों के प्रदर्शन पर होंगी। दिल्ली जहां जीत के साथ अपनी जगह पक्की करना चाहेगी, वहीं हैदराबाद के लिए यह आखिरी मौका हो सकता है। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर तय मानी जा रही है।
Read More: CBSE Results 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, ऑफलाइन ऐसे करें चेक

