SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इतिहास रचते हुए आईपीएल के 18वें सीजन का दूसरा सबसे तेज और टूर्नामेंट इतिहास का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा। क्लासेन ने महज 37 गेंदों पर ये शतक ठोका, जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 6 चौके जमाए। उनकी नाबाद 105 रनों की पारी ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि SRH के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए।
यूसुफ पठान के रिकॉर्ड की बराबरी
बताते चले कि, हेनरिक क्लासेन ने इस ऐतिहासिक पारी के दौरान 2010 में बनाए गए यूसुफ पठान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ डाला। आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक बनाया था। दूसरे नंबर पर 2025 में ही वैभव सूर्यवंशी हैं, जिन्होंने 34 गेंदों में शतक ठोका।
आईपीएल में सबसे तेज शतकों की लिस्ट
- 30 गेंद – क्रिस गेल (RCB) बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013
- 34 गेंद – वैभव सूर्यवंशी (RR) बनाम गुजरात टाइटन्स, 2025
- 37 गेंद – यूसुफ पठान (RR) बनाम मुंबई इंडियंस, 2010
- 37 गेंद – हेनरिक क्लासेन (SRH) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2025
- 38 गेंद – डेविड मिलर (KXIP) बनाम RCB, 2013
SRH ने IPL इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया
हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी और ट्रेविस हेड की शानदार फिफ्टी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। यह स्कोर आईपीएल इतिहास में अब तक का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। इस ऐतिहासिक पारी में SRH के बल्लेबाजों ने कोलकाता की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं।
हेनरिक क्लासेन की तूफानी बल्लेबाज़ी ने आईपीएल 2025 को एक नई ऊंचाई दी है। उनका शतक SRH की जीत की नींव साबित हुआ, और टीम ने इतिहास रचते हुए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच लंबे समय तक यादगार रहने वाला है।
Read More: PBKS vs DC: दिल्ली ने पलटा खेल, पंजाब की टॉप-2 की उम्मीदों पर फिरा पानी,आखिरी ओवर तक थमा रहा दिल!

