SRH vs PBKS IPL 2025: आईपीएल में सनराइजर्स और किंग्स के बीच बल्लेबाजों को मिलेगी मदद या स्पिनर मचाएंगे कहर? जाने पूरी अपडेट

आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं।

Shilpi Jaiswal
SRH vs PBKS IPL 2025
SRH vs PBKS IPL 2025

SRH vs PBKS IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (TATA IPL 2025) अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। आज यानी 12 अप्रैल को इस सीजन का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Read More:IPL 2025 SRH vs PBKS: हैदराबाद करेंगे हल्ला या पंजाब का मैदान में चलेगा बल्ला, जाने सिर्फ यहाँ…

दोनों टीमों के कप्तान

इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के हाथों में है, जबकि पंजाब किंग्स की कमान इस बार श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक मिश्रित प्रदर्शन कर चुकी हैं और आज का मुकाबला उनके आत्मविश्वास और तालमेल को परखने का एक बड़ा अवसर होगा।

SRH बनाम PBKS के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड का दबदबा

आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 16 बार जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब किंग्स सिर्फ 7 मैचों में ही जीत हासिल कर पाई है। यह आंकड़ा साफ तौर पर हैदराबाद की टीम के पक्ष में झुकता नजर आता है। इस सीजन में यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है और पंजाब किंग्स के पास अपने प्रदर्शन में सुधार करने का सुनहरा मौका है। पिछले सीजन में भी SRH ने दोनों मुकाबले जीतकर पंजाब पर पूरी तरह से दबदबा बनाया था। ऐसे में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स इस बार आंकड़ों को पलटने की पूरी कोशिश करेगी, जबकि पैट कमिंस की अगुवाई में SRH अपनी बढ़त को और मज़बूत करना चाहेगी।

Read More:IPL 2025 LSG vs GT: मैदान में लखनऊ के सुपर खिलाड़ी पड़ेगे गुजरात के जाबाजों पर भारी… जाने कप्तानों की रणनीतियां

पिच पर कैसा रहेगा मौसम का हाल?

पिच की बात करें तो…. राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होगी। स्पिन गेंदबाजों को यहां थोड़ा अधिक फायदा मिलता है, खासकर दूसरी पारी में। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। हैदराबाद में खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले के दौरान मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मौसम विभाग के अनुसार बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे फैंस को बिना किसी रुकावट के रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Read More:CSK Vs KKR IPL 2025:कोलकाता-चेन्नई में से कौन पड़ेगा किस पर भारी? जाने मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल…

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की संभावित प्लेइंग XI

ट्रेविस हेड,अभिषेक शर्मा,ईशान किशन,नितीश कुमार रेड्डी,कामिंदु मेंडिस,हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),अनिकेत वर्मा,पैट कमिंस (कप्तान),जीशान अंसारी,जयदेव उनादकट,मोहम्मद शमी।

पंजाब किंग्स (PBKS) की संभावित प्लेइंग XI

प्रियांश आर्य,प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर),श्रेयस अय्यर (कप्तान),मार्कस स्टोइनिस,नेहल वढेरा,ग्लेन मैक्सवेल,शशांक सिंह,मार्को येंसन,अर्शदीप सिंह,लॉकी फर्ग्यूसन,युजवेंद्र चहल।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version