वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को निहारते दिखे SRK…

Shankhdhar Shivi

भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी देशभर में फैंस के बीच घूम रही है। वही बता दे कि क्रिकेट और बॉलीवुड इस बीच आईसीसी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें विश्व कप की ट्रॉफी को शाहरुख खान निहारते नजर आ रहे हैं। इस बीच आईसीसी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें विश्व कप की ट्रॉफी को शाहरुख खान निहारते नजर आ रहे हैं।

World Cup 2023: क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच हमेश से ही कुछ ना कुछ रिश्ता रहा है। वही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी ने वनडे विश्व कप ट्रॉफी के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। कैप्शन में लिखा है- किंग खान #CWC23 ट्रॉफी यह लगभग यहां है।” तस्वीर में SRK विश्व कप ट्रॉफी को निहार रहे हैं। बिल्कुल लाखों भारतीय क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों की तरह, जिन्होंने खेल के सबसे बड़े पुरस्कार पर नजरें गड़ा दी हैं।बता दे कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी पूरे भारत का भ्रमण कर रही है। हाल ही में कोलकाता होते हुए लखनऊ पहुंची है।

Read more: चमोली करंट हादसा में जख्मी लोगों से मिले सीएम धामी….

ट्रॉफी के साथ आए नज़र…

बुधवार की रात यानी 19 जुलाई की तारीख को ICC के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा विश्व कप की ट्रॉफी के साथ शाहरुख खान की तस्वीर साझा की गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में शाहरुख खान विश्व कप ट्रॉफी को बड़े ही प्यारे अंदाज़ में निहारते हुए देखे जा सकते हैं।

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन…

इस तस्वीर पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “इतनी शिद्दत से तुम्हें चाहा है।” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “अगर शाहरुख खान 2023 में वापसी कर सकते हैं, तो हमारे किंग और टीम इंडिया भी वापसी कर सकती है और वर्ल्ड कप जीत सकती है।” इसी तरह से लोगों ने इस पोस्ट पर अपने-अपने रिएक्शन दिए।

पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया…

बता दें कि भारत इस साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच में विश्व कप की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, इसको लेकर भारतीय क्रिकेटर्स लगातार तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही फैंस भी वर्ल्ड कप को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। भारतीय टीम 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version