SSC CGL 2025: कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (SSC CGL 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC)ने टियर-1 परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, यह परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इस बार खास बात यह है कि देशभर में यह परीक्षा केवल एक ही पाली में होगी।
Read more: New GST Rates: पॉपकॉर्न पर टैक्स विवाद खत्म! जानें नई जीएसटी दरें और कितनी घटी कीमत
अगस्त में स्थगित हुई थी परीक्षा

आपको बता दें कि पहले गौरतलब है कि पहले यह परीक्षा 13 अगस्त से शुरू होनी थी, लेकिन परीक्षा से मात्र चार दिन पूर्व आयोग ने इसे स्थगित कर दिया था। इसके बाद से लाखों अभ्यर्थी नई तारीखों का इंतजार कर रहे थे। अब आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि 12 से 26 सितंबर तक परीक्षा आयोजित होगी।
Read more: GST Reform: कैंसर समेत 33 दवाओं पर जीएसटी शून्य, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत!
14,582 पदों पर होगी भर्ती
एसएससी सीजीएल 2025 के जरिए ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 14,582 पदों को भरा जाएगा। आयोग का कहना है कि यह परीक्षा देशभर के उम्मीदवारों के लिए समान अवसर लेकर आएगी।
एग्जाम की डेटशीट

एग्जाम की तारीखों की बात करें तो आयोग ने परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होकर 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26 सितंबर को लगातार आयोजित की जाएगी। इस तरह कुल 15 दिनों तक परीक्षाएं होंगी।
घर से 100 किलोमीटर के अंदर मिलेगा सेंटर
आपको बता दें कि, इस बार आयोग ने परीक्षा केंद्रों को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अभ्यर्थियों को उनके निवास स्थान से 100 किलोमीटर की दूरी के भीतर ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे। इससे परीक्षार्थियों को यात्रा की परेशानी से राहत मिलेगी और वे आसानी से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेंगे।
सिटी स्लिप एग्जाम जारी
बताते चलें कि, आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के लिए सबसे पहले सिटी स्लिप जारी की जाएगी। यह सिटी स्लिप परीक्षा से 7 से 10 दिन पहले उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें परीक्षा की तारीख और शहर का उल्लेख होगा। इससे छात्रों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का समय

सिटी स्लिप के बाद अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 से 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

