SSC CGL और कांस्टेबल जीडी परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें कब से शुरू हो रही परीक्षा…

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही पदों के लिए आयोजित की जाने वाली कॉन्स्टेबल (GD) भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक किया जाएगा

Aanchal Singh
SSC CGL

SSC: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) और कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. परीक्षा से संबंधित शेड्यूल एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है. उम्मीदवार यहां से परीक्षा तिथियों और अन्य विवरणों की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Read More: SOL Admission 2024: SOL में एक लाख सात हजार दाखिले, नहीं बन सका रिकॉर्ड, सिर्फ इस कोर्स में हुए सबसे ज्यादा दाखिले

सीजीएल टियर-II परीक्षा तिथियां

सीजीएल टियर-II परीक्षा तिथियां

जारी अधिसूचना के अनुसार, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2024 के टियर-II का आयोजन 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.

कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम

कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही पदों के लिए आयोजित की जाने वाली कांस्टेबल (GD) भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक किया जाएगा. यह परीक्षा कई चरणों में आयोजित होगी, जिसकी तिथियां 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 फरवरी हैं.

Read More: UP Police Constable Result 2024: आज जारी होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट! ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी

परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथियों से कुछ दिन पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. ध्यान दें कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है और डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी) ले जाना अनिवार्य है. प्रवेश पत्र के बिना उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

सीजीएल टियर-I परीक्षा का परिणाम जल्द

सीजीएल टियर-I परीक्षा का परिणाम जल्द

एसएससी (SSC) सीजीएल टियर-I परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर 2024 के बीच किया गया था. इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है. परिणाम ऑनलाइन माध्यम से आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. केवल वे उम्मीदवार, जो निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे, अगले चरण के लिए पात्र माने जाएंगे.

रिक्त पदों की संख्या

एसएससी (SSC) सीजीएल भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 17,727 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. वहीं, कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती प्रक्रिया के तहत 39,481 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. एसएससी की इन प्रमुख भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को समय पर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और आवश्यक दस्तावेज परीक्षा केंद्र पर ले जाने की सलाह दी जाती है। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें परीक्षा से संबंधित सभी निर्देशों का पालन करना आवश्यक है. साथ ही, परीक्षा की तैयारियों के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम और सिलेबस का ध्यान रखें, ताकि सफलता प्राप्त की जा सके.

Read More: UPPSC ने RO-ARO परीक्षा 2023 की स्थगित, कमेटी की रिपोर्ट के बाद तय होंगी नई तारीखें, ‘वन डे वन शिफ्ट’ पर होगा फैसला

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version