एसएससी ने निकाली, जूनियर व सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती

Sharad Chaurasia
Highlights
  • एसएससी

SSC: अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश मे है , तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। इसके तहत देशभर में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्‍छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की साइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर 2023 से शुरू होगी। योग्य नागरिक इसके तहत एसएससी जूनियर व सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर वैकेंसी अधिसूचित की गयी है। जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

पद

एसएससी जूनियर व सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर समेत 307 पदों पर भर्ती की जाएगी।
जूनियर हिंदी अनुवादक के 21 पद
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी के 13 पद
जूनियर ट्रांसलेटर के 263 पद
वरिष्ठ अनुवादक का 1 पद और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक के 9 पद शामिल है।

शैक्षिक- योग्यता

एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक पदों में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण / स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

आयु- सीमा

एसएससी जूनियर व सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल एवं अधिकतम उम्र 35 साल निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार का जन्म 02.08.1993 से पहले और 01.08.2005 के बाद में नहीं हुआ हो। हालांकि उम्र सीमा में छूट से जुड़ी जानकारी संबंधित विभागीय विज्ञापन में प्राप्त कर सकते है।

आवेदन शुल्क

इच्‍छुक उम्मीदवार 100 रुपये का भुगतान कर आवेदन कर सकते है। वहीं, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नही देनी होगी।

READ MORE: दिवंगत युवा अधिवक्ता संतोष कुमार स्नेही की पुन्यतिथि मनाई गई

चयन -प्रक्रिया

जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक पदों लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन कॉललेटर जारी किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा / साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। फॉर्म भरते समय एवं लिखित परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूलप्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है।

वेतनमान

एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 45 हजार रुपए सैलरी मिलेगी।
जूनियर अनुवाद अधिकारी (जेटीओ) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के मुताबिक 35400 रुपये से 1,12,400 रुपये वेतन मिलेगा। जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी)/ जूनियर अनुवाद अधिकारी (जेटीओ) जूनियर अनुवादक (जेटी) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के मुताबिक 35400 रुपये से 1,12,400 रुपये वेतन मिलेगा।

ऐसे करे आवेदन

एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
यहां पर अपनी डिटेल्स को फिल करें।
एप्लिकेशन फीस जमा करें।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version