SSKTK Box Office Collection Day 1: गांधी जयंती और दशहरा के दिन यानी 2 अक्टूबर को रिलीज हुई वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने अपने ओपनिंग डे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये फिल्म शशांक खेतान के निर्देशन में बनी है और इसे धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। पहले ही दिन इस मूवी ने रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने करीब 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
हालांकि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का मुकाबला 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा अ लीजेंड चैप्टर 1’ से हो रहा है, इसने सारे भाषाओं को मिलाकर पहले दिन करीब 60 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। बावजूद इसके, तुलसी कुमारी जैसी कम बजट और कम प्रचारित फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।
कांतारा से क्लैश…
दशहरे जैसे बड़े त्योहार पर रिलीज होने का फायदा दोनों फिल्मों को मिला, लेकिन जाहिर है कि ‘कांतारा’ को पहले से ही एक पैन इंडिया अपील और जबरदस्त फैन फॉलोइंग का लाभ मिला। फिर भी, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसी हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्म ने कम हाइप और मध्यम बजट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना ली।
विशेषज्ञों की मानें तो रोमांटिक कॉमेडी जॉनर की फिल्में आमतौर पर 10-15 करोड़ रुपये के रेंज में ही ओपनिंग करती हैं। ऐसे में 9.25 करोड़ की ओपनिंग को “सॉलिड स्टार्ट” माना जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड तक फिल्म की कमाई और भी बढ़ेगी।
क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी दो युवाओं, सनी और तुलसी, के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों किसी और को पाने की कोशिश में एक-दूसरे के करीब आते हैं और बाद में खुद एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। इस रॉम-कॉम फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।
फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच हलचल मचा चुका था और अब इसके कलेक्शन भी साबित कर रहे हैं कि दर्शकों को रोमांस और कॉमेडी का कॉम्बो पसंद आ रहा है। फिल्म का म्यूजिक, लोकेशंस और हल्का-फुल्का अंदाज इसे फैमिली एंटरटेनमेंट बनाता है।
आगे क्या उम्मीद की जाए?

हालांकि ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कलेक्शन कहीं ज्यादा है, लेकिन ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने खुद को पूरी तरह फ्लॉप साबित नहीं होने दिया। इसके पहले दिन की कमाई को देखते हुए वीकेंड पर ग्रोथ की पूरी संभावना है। साथ ही, त्योहारी सीजन में टिकट विंडो पर दर्शकों की अच्छी आमद फिल्म के लिए फायदेमंद हो सकती है।
