कौशांबी में STF को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार…

Shankhdhar Shivi

कौशांबी संवाददाता- ज़िया रिज़वी…

कौशांबी में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने शराब की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के एक सदस्य नरेंद्र को गिरफ्तार किया है। कब्जे से विभिन्न ब्रांडों की 168 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने सैनी कोतवाली इलाके के डोरमा मोड़ से शराब से भरी आइसर कंटेनर पकड़ा है।

अंग्रेजी शराब बरामद की गई…

कंटेनर से 168 पेटी विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया अभियुक्त नरेंद्र हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है। उसके कब्जे से मोबाइल फोन और नगद रुपए भी बरामद किया गया है। अंतर्राज्यीय शराब तस्करी करने वाला यह गैंग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करता है। उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में सप्लाई की जाती थी। एसटीएफ सीओ नवेंदु कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version