Stock Market Holidays: भारतीय शेयर बाजार में हर सप्ताह शनिवार और रविवार को कारोबार बंद रहता है। इसके अलावा कुछ विशेष सार्वजनिक छुट्टियों पर भी बाजार में लेन-देन नहीं होता। दिसंबर 2025 में भी निवेशकों को ऐसे ही कई अवकाश देखने को मिलेंगे। इस महीने शनिवार, रविवार और पब्लिक हॉलिडे को मिलाकर कुल 9 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा।
Gold Price Today: 7 दिन में ₹3980 महंगा हुआ सोना, क्या है आज का नया भाव?
क्रिसमस पर अवकाश

इस महीने की सबसे बड़ी सार्वजनिक छुट्टी 25 दिसंबर को है। क्रिसमस के दिन शेयर बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। इस दिन BSE के सभी सेगमेंट्स जैसे इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB), करेंसी डेरिवेटिव्स, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) और कमोडिटी डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग नहीं होगी।
इसी तरह NSE में भी इक्विटीज, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, न्यू डेट सेगमेंट्स, निगोशिएटेड ट्रेड रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म, म्यूचुअल फंड्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग स्कीम्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इंट्रेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सभी सेगमेंट्स में छुट्टी रहेगी।
दिसंबर में शनिवार और रविवार की छुट्टियां
दिसंबर महीने में निम्नलिखित तारीखों पर शेयर बाजार साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहेगा
6 दिसंबर: शनिवार
7 दिसंबर: रविवार
13 दिसंबर: शनिवार
14 दिसंबर: रविवार
20 दिसंबर: शनिवार
21 दिसंबर: रविवार
27 दिसंबर: शनिवार
28 दिसंबर: रविवार
इनके अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी।
हालिया बाजार प्रदर्शन
पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार, 28 नवंबर को बाजार लाल निशान में बंद हुआ।
सेंसक्स 13.71 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 85,706.67 पर बंद हुआ।
निफ्टी 12.60 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 26,202.95 पर बंद हुआ।
BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 प्रतिशत टूटा।
मिडकैप इंडेक्स में 0.04 प्रतिशत की गिरावट रही।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 1,255.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,940.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
साप्ताहिक आधार पर बढ़त
हालांकि वीकली बेसिस पर बाजार ने मजबूती दिखाई।
सेंसक्स में 474.75 अंक या 0.55 प्रतिशत की तेजी रही।
निफ्टी ने 134.8 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।
बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर 96,200.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस को हुआ।
Apple का भारत में विस्तार तेज: 11 दिसंबर को नोएडा में खुलेगा पांचवां स्टोर

