Stock Market News:भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार, 22 मई 2025 को सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन की शुरुआत गहरी गिरावट के साथ की। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा और बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 728 अंकों की गिरावट के साथ 80,800 के नीचे फिसल गया। वहीं, निफ्टी भी 24,550 के नीचे आ गया।इस गिरावट का असर बाजार की समग्र पूंजी पर भी पड़ा। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब ₹2.50 लाख करोड़ रुपये घट गया, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
इंडसइंड बैंक के खराब नतीजों ने बढ़ाई चिंता

इंडसइंड बैंक के कमजोर तिमाही नतीजों और वित्तीय गड़बड़ियों के कारण उसके शेयरों में करीब 4% की गिरावट दर्ज की गई। बैंक को चौथी तिमाही में 2300 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ, जो 19 वर्षों में पहली बार है। इसका सीधा असर बाजार की धारणा पर पड़ा और बैंकिंग सेक्टर के अन्य शेयरों पर भी दबाव बना।इसके साथ ही टैक महिंद्रा, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी गिरावट देखी गई, जिससे संवेदी सूचकांकों पर अतिरिक्त दबाव बना।
Read more :Gold Rate Today: 6,500 रुपये सस्ता हुआ सोना, देखें शहरों के ताजा रेट..
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली
केवल मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स ही हरे निशान में दिखाई दिए, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जमकर बिकवाली हुई। निवेशकों ने जोखिम उठाने से परहेज किया और अधिकांश सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली।
Read more :Share market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट.. आईटी शेयरों और वैश्विक रुझानों का असर
ग्लोबल मार्केट से भी मिले कमजोर संकेत

एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखी गई। जापान का निक्केई 0.5% गिरा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.59% और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 भी 0.36% लुढ़का। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि वैश्विक स्तर पर भी निवेशकों की धारणा कमजोर बनी हुई है।
Read more :Share market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट.. आईटी शेयरों और वैश्विक रुझानों का असर
बुधवार को दिखी थी थोड़ी राहत
इससे पहले बुधवार को बाजार में तीन दिनों की गिरावट के बाद थोड़ी राहत देखी गई थी। सेंसेक्स 410 अंक और निफ्टी 130 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए थे। यह तेजी मुख्यतः एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में लिवाली की वजह से आई थी।बीएसई सेंसेक्स 0.51% की बढ़त के साथ 81,596.63 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 0.52% की तेजी के साथ 24,813.45 पर बंद हुआ था। एक समय सेंसेक्स 835 अंक तक ऊपर गया था।