Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 17 नवंबर को सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान पर खुले। इससे निवेशकों में उत्साह देखने को मिला।
सेंसेक्स और निफ्टी का शुरुआती प्रदर्शन

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 137.72 अंक या 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,700.50 अंक पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 38.15 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,948.20 के स्तर पर ओपन हुआ। सुबह करीब 9:22 बजे तक सेंसेक्स 199 अंक की तेजी के साथ 84,762 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी समय निफ्टी 50 भी 53 अंक उछलकर 25,963 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
बीएसई के टॉप गेनर और लूजर
सोमवार के शुरुआती कारोबार में बीएसई के टॉप गेनर में कोटक बैंक, एसबीआईएन, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी शामिल रहे। वहीं, टॉप लूजर की सूची में इटरनल, टाटा स्टील, टीसीएस और पावरग्रिड रहे। इससे साफ है कि बैंकिंग और टेक सेक्टर में तेजी रही, जबकि मेटल और आईटी सेक्टर पर दबाव देखा गया।
शुक्रवार का बाजार प्रदर्शन
पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 14 नवंबर को भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। उस दिन सेंसेक्स 84.11 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,562.78 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 ने 30.90 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की और 25,910.05 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई बास्केट के गेनर और लूजर (शुक्रवार)
शुक्रवार को बीएसई बास्केट से इटरनल, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, एसबीआईएन और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर रहे। वहीं, टॉप लूजर में आईएनएफवाई, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और मारुति शामिल थे। निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप, निफ्टी 50, निफ्टी 100 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए थे। हालांकि, निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी ऑटो और निफ्टी आईटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई थी।
बाजार का समग्र रुख
शुक्रवार के कारोबारी दिन बीएसई बास्केट से 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे, जबकि 12 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। यह दर्शाता है कि बाजार में मिश्रित रुख रहा, लेकिन समग्र रूप से सकारात्मकता बनी रही।
