Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के साथ मिलाकर सकारात्मक शुरुआत हुई है। इस दिन, सेंसेक्स 220 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा था, वहीं निफ्टी भी करीब 60 अंक चढ़ा हुआ था। बैंक निफ्टी में भी 200 अंकों की बढ़त देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स में हल्की बढ़त थी, लेकिन सबसे ज्यादा तेजी NBFC स्टॉक्स में देखी गई। बैंकों और NBFCs को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मिली राहत के बाद इन शेयरों में तेजी आई। RBI ने NBFCs को दिए जाने वाले बैंक लोन पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त रिस्क वेटेज हटाने का निर्णय लिया है, जो 1 अप्रैल से लागू होगा।
Read More: Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के स्टॉक्स में मचा हंगामा, निवेशकों को होगा बड़ा नुकसान?
सेंसेक्स 104 अंक ऊपर 74,706 पर खुला

निफ्टी के टॉप गेनर्स में Shriram Finance, Bajaj Finance, IndusInd Bank, Bajaj Finserv, और Hindalco शामिल थे। वहीं, Ultratech Cement, ONGC, Trent, NTPC, और Hero Moto में गिरावट रही। पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 104 अंक ऊपर 74,706 पर खुला, निफ्टी 21 अंक ऊपर 22,568 पर और बैंक निफ्टी 124 अंक ऊपर 48,732 पर खुला था। इस दौरान करेंसी बाजार में रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 87.25/$ पर खुला था।
फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल इंडेक्स में तेजी
इस दिन, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल और निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। हालांकि, इसके विपरीत कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट थी। फरवरी सीरीज आज समाप्त हो रही है, और इस कारण बाजार में हल्की वॉलेटिलिटी देखने को मिल सकती है। प्री-ओपनिंग में बाजार हल्की बढ़त के संकेत दे रहे थे, वहीं GIFT निफ्टी सपाट चल रहा था और 22600 के पास ट्रेड कर रहा था।
अमेरिकी बाजारों में सुस्त कारोबार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हलचल रही। डाओ फ्यूचर्स 65 अंक नीचे था, जबकि निक्केई 125 अंक चढ़ा था। अमेरिकी बाजारों में पिछले 2 दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसमें डाओ करीब 30 अंक नीचे तो नैस्डैक ने 200 अंक गंवाए थे। वहीं, कमोडिटी बाजार में रूस-यूक्रेन के बीच शांति की संभावना से कच्चा तेल ढाई महीने के निचले स्तर पर 72 डॉलर के पास फिसल गया। सोना 15 डॉलर चढ़कर 2930 डॉलर के ऊपर पहुंचा, जबकि चांदी 3 दिन गिरने के बाद डेढ़ प्रतिशत चढ़कर 32 डॉलर के ऊपर बंद हुई।
आज के लिए अहम ट्रिगर्स और बाजार की स्थिति

आज के दिन बाजार के लिए कुछ अहम ट्रिगर्स बने हुए हैं। सबसे पहले, बैंकों और NBFCs को RBI से राहत मिली है, जिससे इन शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा, फरवरी सीरीज की एक्सपायरी और निफ्टी में लगातार पांचवे महीने गिरावट का असर भी बाजार पर पड़ा है। FIIs ने कैश में ₹3529 करोड़ की बिकवाली की है, वहीं वायदा में ₹3039 करोड़ की खरीदारी की है। ये सभी घटनाएं आज के कारोबार के लिए अहम संकेतक साबित हो सकती हैं।
Read More: Sikandar Advance Booking: सलमान खान की ‘सिकंदर’ में नया ट्विस्ट, फैंस को ईद पर मिलेगा तोहफा