Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 26 नवंबर को शुरुआत कमजोर की। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दोनों ही लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 83.57 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 84,503.44 अंक पर और निफ्टी 50 41.85 अंक या 0.16 प्रतिशत फिसलकर 25,842.95 अंक पर ओपन हुआ। हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाद बाजार ने तेजी से रफ्तार पकड़ी और हरे निशान पर लौट आया।
सुबह करीब 9:25 बजे तक सेंसेक्स 250 अंक की मजबूती के साथ 84,837 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 भी 83 अंक उछलकर 25,968 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस तरह शुरुआती गिरावट के बाद बाजार ने जोरदार वापसी की।
बढ़ी सुविधा: सिंगल हेल्थ पॉलिसी में अब परिवार के साथ लिव‑इन पार्टनर और भाई‑बहन का कवर
बीएसई के टॉप गेनर और लूजर

बुधवार को बीएसई के टॉप गेनर शेयरों में ट्रेंट, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट और रिलायंस शामिल रहे। वहीं टॉप लूजर की सूची में भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलिवर और टीसीएस रहे।
मंगलवार का हाल
मंगलवार, 25 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। उस दिन दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 313.70 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 84,587.01 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 74.70 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,884.80 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई बास्केट में उतार-चढ़ाव
मंगलवार को बीएसई बास्केट से एसबीआईएन, टाटा स्टील, इटरनल और भारती एयरटेल टॉप गेनर रहे। वहीं ट्रेंट, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक टॉप लूजर की सूची में शामिल रहे।
सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन
मंगलवार को निफ्टी बैंक, निफ्टी आईटी, निफ्टी 100, निफ्टी ऑटो और निफ्टी एफएमसीजी सभी लाल निशान पर बंद हुए। हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
हरे और लाल निशान में शेयर
मंगलवार के कारोबारी दिन बीएसई बास्केट से कुल 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। यह दर्शाता है कि बाजार में दबाव ज्यादा था, लेकिन कुछ चुनिंदा शेयरों ने मजबूती दिखाई।
Bharti Airtel Share Price: प्रमोटर ने क्यों बेचे ₹7195 करोड़ के शेयर? जानें असली वजह

