Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 8 दिसंबर की शुरुआत कमजोर की। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में निवेशकों का रुख सतर्क रहा और बाजार में गिरावट दर्ज की गई।
Gold Price Today: खुशखबरी! आज फिर सस्ता हुआ सोना और चांदी, देखें 8 दिसंबर के लेटेस्ट रेट
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 87.53 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,624.84 अंक पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 26.65 अंक या 0.10 प्रतिशत फिसलकर 26,159.80 के स्तर पर ओपन हुआ। सुबह करीब 9:20 बजे तक सेंसेक्स 78 अंक की गिरावट के साथ 85,633 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 31 अंक टूटकर 26,154 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
बीएसई के टॉप गेनर
सोमवार सुबह के कारोबार में बीएसई के कुछ शेयरों ने मजबूती दिखाई। इनमें प्रमुख रूप से टेक महिंद्रा, इटरनल, एचसीएल टेक और टीसीएस शामिल रहे। आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में निवेशकों का भरोसा बना रहा और इन शेयरों में तेजी देखने को मिली।
बीएसई के टॉप लूजर
दूसरी ओर, कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर रहे। इन शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला, जिससे बाजार की कमजोरी और बढ़ गई।
शुक्रवार का बाजार प्रदर्शन
पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 5 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। उस दिन दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 447.05 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,712.37 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 152.70 अंक या 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,186.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार के टॉप गेनर और लूजर
शुक्रवार को बीएसई बास्केट से एसबीआईएन, बजाज फाइनेंस, मारुति और एचसीएल टेक टॉप गेनर रहे। वहीं इटरनल, सन फार्मा, ट्रेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर की सूची में शामिल रहे।
सेक्टोरल परफॉर्मेंस
शुक्रवार को निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी 100, मिडकैप 100 और निफ्टी बैंक के शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी। इन सेक्टर्स में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। वहीं निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए थे।
बाजार का समग्र रुख

शुक्रवार के कारोबारी दिन बीएसई बास्केट से 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे, जबकि 7 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। इससे साफ है कि बाजार में सेक्टोरल स्तर पर मिश्रित रुझान देखने को मिला।
