Stock Market Update: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद निवेशकों का भरोसा लौटता दिखा और प्रमुख सूचकांक हरे निशान में लौट आए। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बावजूद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही इंडेक्स में तेजी देखी गई।
लाल निशान से हुई थी शुरुआत
शुक्रवार सुबह बीएसई सेंसेक्स ने 135.88 अंक या 0.16% की गिरावट के साथ 83,331.78 पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि एनएसई निफ्टी 50 38.45 अंक या 0.15% गिरकर 25,546.85 पर खुला। बाजार में शुरुआती गिरावट की वजह से निवेशक सतर्क नजर आए।
गिरावट से उबरकर हरे निशान में लौटा बाजार
लेकिन बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में सेंटीमेंट में बदलाव देखा गया। सुबह 9:30 बजे तक सेंसेक्स 108 अंकों की बढ़त के साथ 83,577 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 20 अंक उछलकर 25,605 पर पहुंच गया। बाजार में यह सुधार बैंकिंग, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स जैसे सेक्टर्स में आई तेजी के कारण आया।
बीएसई के टॉप गेनर:
एशियन पेंट्स
एमएंडएम (महिंद्रा एंड महिंद्रा)
टाइटन
भारती एयरटेल
बीएसई के टॉप लूजर:
इंटरनल लिमिटेड
एचसीएल टेक्नोलॉजीज
इन्फोसिस (INFY)
टेक महिंद्रा
गुरुवार को दिखी थी जबरदस्त तेजी
गुरुवार, 16 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई थी।सेंसेक्स 862.23 अंक या 1.04% की छलांग के साथ 83,467.66 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 50 261.75 अंक या 1.03% की तेजी के साथ 25,585.30 पर बंद हुआ।इस दिन कोटक बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स और एमएंडएम टॉप गेनर रहे थे। वहीं इंटरनल, भारती एयरटेल और इन्फोसिस को नुकसान झेलना पड़ा था।
निफ्टी के अन्य सेक्टोरल इंडेक्स जैसे निफ्टी बैंक, मिडकैप 100, स्मॉलकैप 100, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स ने भी जोरदार प्रदर्शन किया था। बीएसई के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे, जबकि सिर्फ 3 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।
शुक्रवार को भले ही बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की, लेकिन जल्द ही निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों हरे निशान में लौट आए। घरेलू निवेशकों का समर्थन और कुछ मजबूत कॉर्पोरेट रिजल्ट्स के चलते बाजार में स्थिरता देखने को मिल रही है। निवेशकों को अब वैश्विक संकेतों और कच्चे तेल की कीमतों पर नजर रखनी चाहिए, जो आने वाले दिनों में बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।
Read More: AI-171 Flight Crash: Air India हादसे की जांच पर विवाद, पायलट के पिता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
