Stocks to Watch: शुक्रवार, 5 दिसंबर के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार का फोकस 9 प्रमुख कंपनियों पर रहेगा। इन कंपनियों ने हाल ही में बड़े कॉन्ट्रैक्ट, फंडरेजिंग योजनाओं और अधिग्रहण जैसे अहम अपडेट दिए हैं। रेलवे, डिफेंस, केबल मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और फिनटेक सेक्टर से जुड़ी इन कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है।
सरकार का नया आदेश: पान मसाला के सभी आकार के पैकेटों पर MRP और जरूरी सूचनाएं देना अनिवार्य
ITC Hotels

ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) से जुड़े शेयरधारक ITC Hotels Ltd में अपनी हिस्सेदारी का लगभग 7% बेचने की तैयारी कर रहे हैं। यह ब्लॉक डील करीब ₹2,998 करोड़ की होगी। इस लेनदेन के लिए फ्लोर प्राइस ₹205.65 प्रति शेयर तय किया गया है।
Diamond Power Infrastructure
डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर को अदाणी ग्रीन एनर्जी से सोलर केबल सप्लाई का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर का कुल साइज ₹748 करोड़ है। कंपनी जनवरी 2026 से दिसंबर 2026 के बीच इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी।
RailTel
रेलटेल को सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) से ₹63 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर ICT नेटवर्क से जुड़े काम के लिए है। कंपनी सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग की जिम्मेदारी संभालेगी।
Zen Technologies
Zen Technologies को रक्षा मंत्रालय से कॉम्प्रिहेंसिव ट्रेनिंग नोड (CTN) की सप्लाई के लिए ₹120 करोड़ का ऑर्डर मिला है। CTN में कई तरह के ट्रेनिंग सिम्युलेटर और उपकरण शामिल होते हैं। यह ऑर्डर कंपनी की डिफेंस ट्रेनिंग क्षमता को मजबूत करेगा।
Lloyds Engineering Works
लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स ने इटली की Virtualabs Srl के साथ समझौता किया है। दोनों कंपनियां मिलकर रक्षा और सिविल उपयोग के लिए रडार टेक्नोलॉजी विकसित करेंगी। यह साझेदारी कंपनी के टेक्नोलॉजी पोर्टफोलियो को मजबूत बनाएगी।
Niraj Cement Structurals
नीरज सीमेंट स्ट्रक्चर्स को SGMC मोनोरेल स्टेशन से महालक्ष्मी मेट्रो तक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए ₹82.6 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट शहरी परिवहन कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने से जुड़ा है।
Zaggle Prepaid Ocean Services
जैग्ल प्रीपेड ओशन सर्विसेज के बोर्ड ने Rivpe Technology के अधिग्रहण को मंजूरी दी है। कंपनी Rivpe में ₹75 करोड़ तक का निवेश एक या अधिक किस्तों में करेगी। यह अधिग्रहण कंपनी की डिजिटल पेमेंट और फिनटेक क्षमता को बढ़ाएगा।
Ashiana Housing
अशियाना हाउसिंग 11 दिसंबर को होने वाली बैठक में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए NCDs के माध्यम से फंड जुटाने की योजना बना रही है।
SEAMEC Ltd

SEAMEC Ltd ने HAL Offshore के साथ समझौता किया है। इसके तहत कंपनी का मल्टी-सपोर्ट वेसल SEAMEC Agastya, HAL के चल रहे ONGC कॉन्ट्रैक्ट के तहत पांच साल के लिए चार्टर पर दिया जाएगा। वेसल जरूरी ड्राई डॉक के बाद तैनात होगी।
GST राहत पर रुपये की मार, रोजमर्रा की चीज़ों के दाम होंगे बढ़े हुए: फोन से लिपस्टिक तक
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। प्राइम टीवी इंडिया की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
