Bareilly में अवैध निर्माण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 200 से ज्यादा अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Aanchal Singh
Bareilly
Bareilly

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के मौके पर हुए बवाल के बाद प्रशासन अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार सख्त एक्शन के मूड में नजर आ रहा है।बरेली के अलग-अलग क्षेत्रों में नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम अवैध निर्माणों को ढहाने में लगी है इसी कड़ी में शनिवार को बड़ा नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अपनी ओर से लगातार कारवाइयां कर रहे हैं।

Read More: Pushya Nakshatra 2025: दिवाली से पहले आ रहा पुष्य नक्षत्र, इस मुहूर्त में शॉपिंग करना रहेगा बेहद शुभ

बरेली में अवैध निर्माण पर प्रशासन की सख्ती

उपद्रवियों के क्षेत्र में शनिवार को नगर निगम ने बुलडोजर से कार्रवाई की।इस दौरान लगभग 200 दुकानों के बाहर के अवैध निर्माण और अतिक्रमण को तोड़कर हटाया गया।नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने बताया कि,यह कार्रवाई रूटिंग के तहत और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।जिस इलाके में यह कार्रवाई की गई है,वहां बड़ी संख्या में मौलाना तौकीर के समर्थक रहते हैं, जो 26 सितंबर को भी नौमेहला मस्जिद पहुंचे थे।

26 सितंबर को हुए बवाल के बाद दिख रही सख्ती

प्रशासन का कहना है कि,अवैध निर्माण हटाने की यह कार्रवाई कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक थी।26 सितंबर को हुए बवाल के बाद प्रशासन सख्त कार्रवाई में जुट गया है।कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है।

200 दुकानों के बाहर बने अवैध निर्माण को ढहाया

नगर निगम ने अब तक करीब 200 दुकानों के बाहर बने अवैध निर्माण और अतिक्रमण को तोड़कर हटा दिया है।नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने बताया कि यह कार्रवाई रूटीन प्रक्रिया के तहत और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है….जिस क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया, वहां मौलाना तौकीर रज़ा के समर्थकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी है।उल्लेखनीय है कि यही लोग 26 सितंबर को नौमेहला मस्जिद पहुंचे थे,जिसके बाद इलाके में बवाल हुआ था।

Read More: Bihar के उपमुख्यमंत्री Samrat Choudhary का बयान,  EVM से चुनाव निष्पक्ष हुए, निभा रहा जिम्मेदारी चुनाव आयोग

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version