- गाजियाबाद में हर थाने में बना पिंक बूथ
- प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने मुआयना किया
गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद में महिला संबंधी अपराध को जल्द सुलझाने और पीड़ितों की शिकायत को बेहतर वातावरण देते हुए सुलझाने के लिए पिंक बूथ का निर्माण किया गया था। इन पिंक बूथ में महिला संबंधी अपराधों की सुनवाई महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही की जाएगी। जिससे पीड़ित महिलाओं को अपनी शिकायत बताने में किसी तरह की कोई हिचक या परेशानी का अनुभव न हो। ऐसे में गाजियाबाद में 1600 के करीब महिला संबंधी अपराधों की शिकायत का निस्तारण कर लिया गया है ।

गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण शनिवार को गाजियाबाद में पिंक बूथ पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। असीम अरुण ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला संबंधी अपराधों को तीव्रता और आसानी के साथ सुलझाने के लिए पिंक बूथ का गठन किया गया था। हर थाना स्तर पर एक पिंक बूथ चौकी का निर्माण किया गया है, जहां केवल महिला संबंधी अपराध की सुनवाई ही की जाएगी। इसके पीछे कारण है कि महिला पीड़ित महिला पुलिसकर्मियों से अपनी बात बेहतर तरीके से कह सकती हैं। जिससे उनकी शिकायतों का निस्तारण तेजी के साथ किया जा सकता है।
Read More: ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट एक बार फिर मोदी का जलवा कायम…

घरेलू हिंसा उत्पीड़न महिलाओ की होगी सुनवाई
लगातार घरेलू हिंसा उत्पीड़न आदि मामलों संबंधी शिकायतें आई हैं जिनको तेजी के साथ सुलझाया गया है। आगे और कैसे महिला संबंधी अपराधों की सुनवाई को बेहतर किया जा सकता है इस दिशा में काम किया जा रहा है। इसके साथ-साथ अन्य सहयोगी संस्थाओं की मदद भी ली जा रही है। जिससे अधिक से अधिक संख्या में पीड़ित महिलाएं पिंक बूथ तक पहुंच सके और उनकी शिकायतों का निस्तारण किया जा सके।
