BJP के खिलाफ जोरदार विरोध: चंडीगढ़ पुलिस ने महिला मोर्चा की अध्यक्ष समेत कई को लिया हिरासत में

Editor
By Editor

चंडीगढ़ 
चंडीगढ़ में BJP के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पंजाब महिला मोर्चा की अध्यक्ष जय इंदर कौर समेत कई महिलाओं को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल, पंजाब BJP महिला मोर्चा ने आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के चंडीगढ़ स्थित बंगले का घेराव करने की योजना बनाई थाी. विरोध प्रदर्शन आम आदमी पार्टी द्वारा राज्य की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने के अधूरे चुनावी वादे के खिलाफ था. विरोध प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने पंजाब CM भगवंत मान के सरकारी आवास की ओर कूच किया.

पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और खींचतान
चंडीगढ़ पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से 200 मीटर दूर बैरिकेडिंग लगाकर रोका, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. कुछ महिला प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर भी चढ़ गईं, जिन्हें रोक रही पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई. जब प्रदर्शनकारी पीछे हटने की बात नहीं मानी तो पुलिस ने उन्हें धक्के देर बैरिकेड से दूर खदेड़ दिया. महिला मोर्चा की स्टेट प्रेसिडेंट जयइंदर कौर के साथ खींचतान और धक्का-मुक्की हुई. इस बीच पुलिस ने जयइंदर कौर समेत कई महिला प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर बस में बैठा लिया.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version