स्कूल की लापरवाही मे छत से गिरा छात्र..

Mona Jha

बिहार संवाददाता :Chandan Bharti

बिहार : पिपरा प्रखंड की है मामला सुपौल केपिपरा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बेलोखड़ा में आज बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल एक छात्र स्कूल के छत से गिरकर घायल हो गया है। जिसे निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।बताया गया है घायल छात्र आशीष कुमार दूसरी कक्षा का छात्र है। जो आज मध्य विद्यालय बेलोखड़ा में स्कूल भवन के छत से गिर गया।

घटना का रिस्पॉन्स नहीं लिया गया

जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे घायल छात्र के पिता रोहित मंडल ने घायल छात्र को लेकर सुपौल पहुंचे जहां एक निजी क्लीनिक में उसे भर्ती कराया गया है। छात्र को गंभीर चोट लगी है। जिसका इलाज चल रहा है।घायल छात्र के पिता रोहित मंडल का आरोप है की छत से गिरने के बाद स्कूल के हेडमास्टर या फिर शिक्षकों द्वारा घटना का रिस्पॉन्स नहीं लिया गया।

Read more : पुल के एप्रोच को काट रही कोसी की धारा

ध्यान रखना कठिन

निजी क्लीनिक में बच्चा भर्ती है। छात्र को काफी गंभीर चोट लगी है। जिससे घायल छात्र के परिजन आक्रोश में भी है। इधर विद्यालय की एचएम मीना कुमारी ने बताया की टिफिन के टाइम में दो बच्चे छत पर खेल रहे थे तभी एक बच्चा छत से गिर गया। स्कूल में तीन चार सौ बच्चे हैं सब पर ध्यान रखना कठिन है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version