छात्रों ने एस यू कॉलेज के प्राचार्य का फूका पुतला..

Mona Jha

नालंदा संवाददाता : वीरेंद्र कुमार

नालंदा : शैक्षणिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार का लगाया आरोप। छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने सूर्य मंदिर परिसर में शहर के एस. यू. कॉलेज में व्याप्त शैक्षणिक आरजकता एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्राचार्य का पुतला दहन किया। छात्र नेताओं ने बताया कि डॉ गजेंद्र गडकर जबसे एस यू कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य बनकर आये है तब से कॉलेज में मनमानी तरीके से काम कर रहे है। कॉलेज प्राचार्य शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा न देकर देकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी अभिरुचि को ध्यान में रखकर उस दिशा में कार्य करते है, जिससे कॉलेज की छवि को नुकसान पहुंचा है। विगत 30 दिनों के अंदर 04-05 बार कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बिना किसी भी नोटिस के किया जा चुका है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्रा कॉलेज की नहीं होती है।

Read more : हिंसक वारदातों का सिलसिला एक बार फिर दो महिला पट्टीदारों के बीच हुई..

नेताओं के साथ अभद्रता पूर्ण रवैया..

वह बाहर से बुलाई जाती है। जिससे कॉलेज की छवि को नुकसान पहुंचा है। कॉलेज में मूलभूत समस्याओं के लिए अगर छात्र नेता बात करना चाहता है तो वे केस दर्ज करने की धमकी देते है। छात्र संगठनों को कॉलेज में बैठक करने एवं अन्य गतिविधियों को पूर्णतः रोक लगा दिया गया है। जो संवैधानिक अधिकारों का हनन है। छात्र जदयू ने जब कॉलेज प्राचार्य को इस संबंध में जब आवेदन देना चाहा तो कॉलेज प्राचार्य ने छात्र नेताओं के साथ अभद्रता पूर्ण रवैया अपनाने हुए कॉलेज से बाहर निकाल दिया।

Read more : Israel-Hamas war में फंसी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस…

सैकड़ाओ छात्र छात्राओं थे मौजूद..

इस पूरे मामलों में राज्यपाल व कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर रिशु पटेल, आशीष कुमार, आशुतोष विजेता, चंदन कुमार, रौशन मिश्रा, अमित पटेल, अमन कुमार रौशन कुमार, मनीष कुमार, सूरज कुमार, अंकित भारती, धर्मपाल राकेश रौशन समेत सैकड़ाओ छात्र छात्राओं मौजूद थे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version