Sub-Lieutenant Aastha Punia: भारतीय नौसेना ने 3 जुलाई 2025 को एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है. सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया को नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट बनाया गया है. इससे पहले नौसेना में महिलाएं टोही विमान और हेलीकॉप्टर उड़ाती रही हैं, लेकिन पहली बार कोई महिला लड़ाकू विमान उड़ाएगी. आस्था की इस उपलब्धि से भारतीय नौसेना के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है.
नौसेना की सोशल मीडिया पोस्ट से मिली जानकारी
बताते चले कि, भारतीय नौसेना ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से साझा की है. पोस्ट में आस्था पुनिया की तस्वीर के साथ लिखा गया, “नेवल एविएशन में एक नया अध्याय जुड़ा है.भारतीय नौसेना ने 3 जुलाई 2025 को इंडियन नेवल एयर स्टेशन में द्वितीय बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स के समापन के साथ एक ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित किया है।”
‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ से नवाजी गईं आस्था
आपको बता दे कि, इस अवसर पर रियर एडमिरल जनक बेवली, एसीएनएस (वायु) ने सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया और लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल को ‘विंग्स ऑफ गोल्ड’ सम्मान से नवाजा गया है। यह पुरस्कार नेवल एविएशन के फाइटर स्ट्रीम में शामिल होने वाले पायलट्स को प्रदान किया जाता है। इस सम्मान के साथ ही आस्था अब नौसेना की लड़ाकू शक्ति का हिस्सा बन चुकी हैं।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
आस्था पुनिया की इस उपलब्धि को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा और प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है। नौसेना जैसी रणनीतिक और तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. आस्था अब न सिर्फ नौसेना के ऑपरेशन में योगदान देंगी, बल्कि नई पीढ़ी के लिए भी रोल मॉडल बनेंगी.
कौन सा फाइटर जेट मिलेगा ?
हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि आस्था को कौन सा फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाने का मौका मिलेगा। लेकिन भारतीय नौसेना के पास मौजूद मिग-29 केयूबी (MiG-29KUB) फाइटर जेट्स सबसे संभावित विकल्प हैं. ये फाइटर जेट्स आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत जैसे एयरक्राफ्ट कैरियर्स से ऑपरेट किए जाते हैं.
मिग-29 की ताकत क्या है?
भारतीय नौसेना के मिग-29 लड़ाकू विमानों की खास बात ये है कि ये 722 किलोमीटर की कॉम्बैट रेंज और 2346 किलोमीटर की सामान्य रेंज के साथ उड़ान भर सकते हैं.यह विमान 450 किलोग्राम तक बम, मिसाइल और अन्य हथियार लेकर दुश्मन पर अचूक हमला कर सकता है. आस्था पुनिया अगर मिग-29 उड़ाती हैं, तो यह उनके करियर का एक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण पड़ाव होगा.
Read more: Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर गरमाई सियासत! पप्पू यादव ने उठाए सवाल

