Sudesh Mhashilkar controversy: मराठी एक्ट्रेस प्राची पिसाट ने एक्टर सुदेश म्हाशिलकर पर उनके अनुचित संदेश भेजने को लेकर आरोप लगाएं हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने इनके भेजे गए मैसेज के स्क्रीनशॉट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. इसे देख लोगों की तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आइए जानते है क्या है पूरा मामला…
अभिनेत्री ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

एक्ट्रेस प्राची पिसाट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें अभिनेत्री ने अभिनेता सुदेश म्हाशिलकर द्वारा भेजे हुए मराठी भाषा में इक संदेश को दिखाया है। उसमें लिखा है, ‘मुझे अपना नंबर भेजें। मुझे आपके साथ फ्लर्ट करने का मन हो रहा।’ इसके आगे अभिनेत्री ने इस स्क्रीनशॉट को लिखा, ‘आपके पास आपकी पत्नी का नंबर होगा, वह भी प्यारी हैं। उसके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करो, सुदेश म्हाशिलकर। आपको मेरा नंबर मिल जाएगा तो आप मुझसे इस पोस्ट को डिलीट करने के लिए कहेंगे।’
पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा…

अभिनेत्री ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हां, मैं क्यूट हूं। चलिए बात खत्म करते हैं सुदेश म्हाशिलकर। अगर आप माफी नहीं मांगना चाहते हैं, तो यदि आपके पास समय हो तो मैं अन्य लड़कियों के साथ आपसे जुड़ी ऐसी ही घटनाएं बता सकती हूं।’
आरोप लगाने से किया इनकार
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘प्रिय मीडिया चैनल और अकाउंट, आपकी दयालुता और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कृपया ध्यान दें, मैंने कोई आरोप नहीं लगाया है। मैंने सिर्फ स्क्रीनशॉट और अपना जवाब शेयर किया है। कृपया गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें। आप लोग शानदार हैं, बस एक अनुरोध है – मुझे उम्मीद है कि आप समर्थन करते समय गुमराह नहीं करेंगे।’ हालांकि, इस मामले को लेकर अभिनेता सुदेश म्हाशिलकर का कोई भी जवाब नहीं आया है।

