Sukanya Samriddhi Account Online: सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी सरकारी स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जो कि आर्थिक रूप से छोटी बच्चियों के भविष्य को सवांरने के लिए निकाला गया है. जिससे की आने वाले समय में उनकी पढ़ाई, शादी और सेहत में उनकी मदद हो सकें। बता दें कि इस योजना में कुछ अपडेट किया गया है. दरअसल, अभी तक सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होता था, लेकिन अब आप घर बैठे ही इस योजना का लाभ उठा सकते है।
Read more:GST revision:महंगी हो सकती है सिगरेट और शराब! बड़े फैसले की कगार पर केंद्र सरकार
जानें कैसे हो सकता है घर से ही काम?
आपको बता दें कि, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा देना शुरु किया है. जिसके तहत आप घर बैठे चुटकियों में ही मोबाइल बैंकिंग ऐप PNB ONE के माध्यम से SSY अकाउंट खोल सकेंगे। इससे बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी जैसे की घर बैठे आपका आसान हो जाएगा, औऱ ज्यादा से ज्यादा लोगो इसका लाभ भी उठा पाएंगे।
PNB ONE ऐप के ज़रिए ऐसे खोलें सुकन्या समृद्धि खाता
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में PNB ONE एप्लिकेशन खोलें।
- एप के मुख्य मेन्यू (Main Menu) में जाएं और ‘Services’ विकल्प पर टैप करें।
- अब स्क्रीन पर दिख रहे ‘Govt Initiative’ विकल्प को चुनें।
- वहां से ‘Sukanya Samriddhi Account Opening’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद अकाउंट खोलने के लिए स्क्रीन पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक फॉलो करें और प्रक्रिया पूरी करें।
Read more:Suzlon Share Price: निवेशकों के लिए बड़ी खबर! क्या आने वाला है तूफानी रिटर्न? जानिए अंदर की बात
इस योजना के बारे में जानिए?
इसके अलावा आपको इस बात की जानकारी दें दें कि, SSY अकाउंट भले ही आप डिजिटली क्यों न खोल लें. पर आंशिक निकासी, खाता बंद करने या समय से पहले बंद करने के लिए बैंक जाना ही पड़ेगा। इसके साथ ही स्कीम के तहत मिनिमम 250 रुपये और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं.
- इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावक खाता खोल सकते हैं।
- इस खाते में जमा राशि पर 8.2% तक का ब्याज मिलता है, जो अन्य बचत योजनाओं की तुलना में काफी अच्छा है।
- आयकर अधिनियम की धारा 80C के अंतर्गत इसमें टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है।
- खाता 21 साल की अवधि या बेटी की शादी (जो भी पहले हो) पर मैच्योर होता है।
- 18 साल की उम्र के बाद आंशिक निकासी की सुविधा भी उपलब्ध है, जो शिक्षा आदि के लिए उपयोगी होती है।